लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सदन में 11:00 बजे पेश करेंगे. बजट पेश करने से पहले मंत्री सुरेश खन्ना काफी रिलैक्स मूड में नजर आए. सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए एबीपी गंगा की टीम ने उनसे बजट को लेकर बातचीत की. इस बार के बजट में क्या कुछ खास होगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा. वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है.
विकास को गति देने की कोशिश
कोरोना महामारी के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार बड़े एलान कर सकती है. इसके अलावा आज पेश होने वाले बजट में युवाओं, किसानों, श्रमिकों और महिलाओं को साधने के साथ बुनियादी ढांचे के विकास को भी तेज गति देने की कोशिश होगी. सरकार का जोर रहेगा कि ये बजट सबको खुश करने वाला हो. बीजेपी के नारे सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास को बजट के जरिए से लोगों के बीच पहुंचाने की कोशिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: