Assembly Session: 'युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की नहीं है कोई योजना', रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने UP विधानसभा में दी जानकारी
यूपी के श्रम और रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने पर विचार नहीं कर रही है. यह जानकारी उन्होंने आज सदन में एक सवाल के जवाब में दी.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) की बेरोजगारी युवाओं को भत्ता देने की कोई योजना नहीं है. यह जानकारी श्रम तथा रोजगार मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने आज यूपी विधानसभा में दी. बसपा नेता उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) ने विधानसभा (Assembly) में इसको लेकर एक सवाल किया था जिसके जवाब में राजभर ने यह जानकारी दी.
रोजगार पोर्टल पर इतने युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
उमाशंकर ने पूछा था कि राज्य में कितने पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई है और क्या बचे हुए बेरोजगार युवाओं को सरकार भत्ता देने जा रही है? इस पर जवाब देते हुए श्रम तथा रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि रोजगार विभाग के पोर्टल पर इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीयन की व्यवस्था है जिसपर 25,39,619 उम्मीदवारों ने 19 मार्च 2017 से 12 सितंबर 2022 तक पंजीयन कराया है.
रोजगार मेला के तहत इन युवाओं को नौकरी
अनिल राजभर ने बताया कि रोजगार विभाग की तरफ से 6,68,269 उम्मीदवारों का प्राइवेट सेक्टर में रोजगार मेला के जरिए चयन किया गया. वहीं, उमाशंकर सिंह ने पूरक सवाल पूछा कि क्या सरकार बचे हुए उम्मीदवारों को बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार कर रही है जो कि रोजगार से वंचित हैं, इसपर जवाब देते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. वहीं, विधानसभा के सत्र के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन को सूचित किया था कि 1 जनवरी, 2022 से 12 सितंबर 2022 तक डेंगू से केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि इस अवधि में मलेरिया से किसी की जान नहीं गई है.
ये भी पढ़ें -
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा