Lucknow News: पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन लौट रहे यूपी के छात्र, 1400 स्टूडेंट आये थे वापस
UP News: दिसंबर में नागरिकों के लिए यूक्रेन जाने वाली उड़ानें बहाल कर दी गई. बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत लगभग 18 हजार भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत लाया गया था.
![Lucknow News: पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन लौट रहे यूपी के छात्र, 1400 स्टूडेंट आये थे वापस Lucknow UP medical students returning Ukraine From India to complete their studies Lucknow News: पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन लौट रहे यूपी के छात्र, 1400 स्टूडेंट आये थे वापस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/e09500e75976f259ef1e26ca172687c41677257932626561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Medical Students: पिछले साल रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद देश के अलग-अलग जगहों के लोग वापस भारत लौट आये थे. उत्तर प्रदेश लौटे मेडिकल के छात्र अब अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वापस यूक्रेन चले गए हैं. कुछ छात्र दूसरे देशों में स्थानांतरित हो गए हैं. शुरुआत में, छात्रों को वापस जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन दिसंबर में नागरिकों के लिए यूक्रेन जाने वाली उड़ानें बहाल कर दी गई. बता दें कि युद्ध छिड़ने के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा चलाया था और यूक्रेन से लगभग 18 हजार भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाया था.
यूपी के 1400 छात्र आये थे वापस
मेडिकल और अन्य पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले उत्तर प्रदेश के लगभग 1,400 छात्र भी राज्य वापस आ गए. इनमें से 50 छात्र लखनऊ के रहने वाले थे. उड़ानें बंद होने के कारण कुछ छात्रों को पोलैंड पहुंचने के लिए सीमा पार करने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ा. एक छात्र की मां ने कहा कि मेरी बेटी यूक्रेन वापस चली गई है और एमबीबीएस का कोर्स कर रही है. वह ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेज लेती है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुलाए जाने पर वह वहां नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी गई है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि उसे पढ़ाई पूरी करने में कई तरह की समस्याएं आ रही थीं, इसलिए हम उसको यूक्रेन भेजने के लिए सहमत हुए. मैं उससे हर दिन बात करती हूं जो बहुत आश्वस्त करने वाला है.
एक अन्य छात्र जो अब उत्तर प्रदेश के 10 अन्य छात्रों के साथ रूस में है, पहले यूक्रेन में था. उन्होंने कहा कि हमने अतीत को पीछे छोड़ दिया है और हमारी प्राथमिकता अपनी शिक्षा पूरी करनी है. हमें अपने छात्रावास से कॉलेज तक यात्रा करनी है, जो काफी दूर है, लेकिन यह ठीक है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: आजम खान को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने की बड़ी भविष्यवाणी, ऐसा हुआ तो अखिलेश यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)