UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी में 15 नवंबर के भीतर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था. हालांकि इस लक्ष्य को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने कहा कि पीडब्ल्यूडी दिन-रात काम में लगा हुआ है और सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है. 


युद्धस्तर पर हो रहा है काम - जितिन प्रसाद


जितिन प्रसाद ने कहा, 'विभाग को कहा गया है. सीएम ने भी निर्देश दिए थे कि भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों पर युद्धस्तर पर काम होगा और काम हो रहा है. पीडब्ल्यूडी दिन-रात सड़कों की मरम्मत के काम में लगा हुआ है. सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि काम गुणवत्ता के आधार पर हो. मैं दोहरा देता हूं कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत काम होगा. अगर कहीं किसी तरह गुणवत्ता की कमी आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.


चुनाव जीतने में यकीन रखती है बीजेपी - जितिन प्रसाद


कैबिनेट मंत्री उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. जितिन प्रसाद ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने में विश्वास रखती है. इस चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है. वह जमाना खत्म हो गया जब कहा जाता था कि यह किसी की सीट है. अब ये नया भारत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चारों तरफ चल रही हैं. जितिन प्रसाद ने कहा, 'आपने कुछ दिन पहले ही देखा कि रामपुर और आजमगढ़ में भी बीजेपी का परचम लहराया, इतिहास रचा गया. जो कभी नहीं हुआ वह हुआ है. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भी कमल का फूल खिलेगा.' वहीं, खतौली में आरएलडी उम्मीदवार को लेकर जितिन प्रसाद ने कहा कि विरोधी दल का प्रत्याशी स्थानीय नहीं है. जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी और बीजेपी की विजय होगी.


ये भी पढ़ें -


डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ने पर आई रघुराज शाक्य की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जनता बदलाव के लिए तैयार