लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक उप-निरीक्षक को लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रही महिला के मृत पाए जाने के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. युवती लखनऊ के चिनहट इलाके में पुलिसकर्मी के साथ फ्लैट में रहती थी, वह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई. यह घटना रविवार की है. मृतका ममता उत्तर प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक राहुल राठौर के साथ रह रही थी, वह वर्तमान में ललितपुर जिले में तैनात है.


सब-इंस्पेक्टर से पूछताछ जारी


सहायक पुलिस आयुक्त (ईस्ट) एस.एम. कासिम आब्दी ने कहा कि फोरेंसिक टीम को मौके से एक पिस्तौल और पत्र मिला. उन्होंने आगे कहा, "यह हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा. सब-इंस्पेक्टर और उसके नौकर से पूछताछ की जा रही है."


चिनहट पुलिस थाने के निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने कहा कि शरीर पर गोली लगने के निशान हैं. दोनों पिछले चार महीने से साथ रह रहे थे. पुलिस ने कहा कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि राठौर ने लखनऊ आने के लिए छुट्टी ली थी या ड्यूटी पर अनुपस्थित थे या नहीं.


ये भी पढ़ें-


बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बोले, 'किसान को गुमराह किया जा रहा है,आंदोलन के पीछे राजनीति'


लखनऊ: अखिलेश यादव की कन्नौज यात्रा से पहले पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका सील