लखनऊ: घर खरीदना हर किसी का सपना होता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने indian express e adda के साथ इंटरव्यू में होम बायर्स की परेशानियों को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि जब यूपी में बीजेपी की सरकार आई थी तो बिल्डर्स और बायर्स की अलग-अलग बैठकें की. सीएम ने कहा कि वो खुद नोएडा गए. नोएडा में भी बैठकें की, लखनऊ में भी की और एक साल के अंदर हम लोगों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अंदर, यमुना अथॉरिटी के अंदर एक लाख से अधिक बायर्स को उनके आवास उपलब्ध करवाए. 


एक लाख लोगों आवास उफलब्ध करवाए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Indian Express E Adda के साथ इंटरव्यू में कहा कि ये आवास पिछले 8 से 10 वर्षों से लंबित पड़े हुए थे. बाद में ये मामला न्यायालय में चला गया. न्यायालय चूंकि इसमें इसमें इंटरवीन कर चुका था तो सरकार उसकों आगे नहीं बढ़ा सकती थी. अन्यथा जब हम लोग थे तो लगभग 3 लाख बायर्स थे जिनके आवास मिलने थे. पिछली सरकारों की गलत कार्यप्रणाली के कारण ऐसी स्थिति आई थी लेकिन, हम लोगों ने एक वर्ष के अंदर एक लाख लोगों को घर देने का काम किया. 


राज्य सरकार कर रही है सहयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ डायरेक्शन जारी किए हैं. कुछ संस्थाओं को इसके लिए नियुक्त किया है. उनको इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है. राज्य सरकार उनके साथ जुड़कर अपना सहयोग कर रही है. 



ये भी पढ़ें: 


CM Yogi Adityanath: नदी में बहते शवों को लेकर सीएम योगी ने कही बड़ी बात, कई गांवों में होती है ये परंपरा