Lucknow News: UPSC के उम्मीदवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप
Suicide Case: लखनऊ (Lucknow) में छात्र की आत्यहत्या के मामले में बरामद किए गए सोसाइड नोट में तीन पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न करने और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में यूपीएससी (UPSC) के एक उम्मीदवार के आत्यहत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. इसमें तीन पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने की वजह से छात्र के आत्महत्या की बात कही जा रही है. लेकिन इन आरोपों के बीच रविवार को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) के ओर से इसपर जवाब दिया गया.
छात्र की आत्महत्या के मामले में रविवार को पुलिस के ओर प्रतिक्रिया दी गई. इसमें कई बातों की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया, "पीड़ित की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है. छात्र लखनऊ में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. आशीष का लिखा हुआ एक सोसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने तीन पुलिस अधिकारियों पर उत्पीड़न करने और उन्हें एक मामले में झूठ मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है."
UP Politics: टिफिन बैठक में सीएम योगी बोले- 'भारत की बदलती तस्वीर, पूरी दुनिया में बढ़ी प्रतिष्ठा'
आत्महत्या की बताई वजह
आत्महत्या के बाद बरामद किए गए सुसाइड नोट के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया, "छात्र ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था. उसने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि तीन पुलिसकर्मियों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था. उसे झूठे केस में फंसाया गया था. इसके बाद उसके पास सुसाइड करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हुआ था."
इस संबंध में लखनऊ डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया, "मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा केस दर्ज कराया गया है. उनके शिकायत के आधार पर तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है."
गौरतलब है कि आशीष कुमार के व्यक्ति द्वारा रहीमाबाद थाना में केस दर्ज कराया गया है. उसके परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट भी दिया है. सुसाइड नोट में रहीमाबाद थाने के तीन पुलिसकर्मियों के नाम हैं. इसकी जांच एसीपी मलिहाबाद को दी गई है. डीसीपी ने कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं और सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी.