UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार से शुरू होगा जिसमें राज्य सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. यह वर्ष का तीसरा सत्र है और इसमें तीन बैठकें होने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि देने की उनकी पार्टी की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. 


पांडेय ने कहा, 'सदन की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को प्रश्नकाल नहीं होगा और यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा.' विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने गत दिनों सभी विधानसभा सदस्यों को भेजे गए पत्र में अधिसूचित किया था कि यूपी विधानसभा का सत्र पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित है और राज्य सरकार ने शीतकालीन सत्र में 2022-2023 के लिए अपना पहला पूरक बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा है.


इन अध्यादेशों को ला सकती है सरकार


राज्य सरकार कुछ विधायी कार्य कर सकती है और राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के बाद घोषित अध्यादेशों को भी पेश कर सकती है. बता दें कि मानसून सत्र के दौरान  योगी सरकार ने 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट पेश किया था. दोबारा सत्ता में आने के बाद यह योगी सरकार का पहला बजट था. इस दौरान किसान कल्याण, महिला उत्थान, बाल कल्याण, युवाओं और रोजगार के लिए बजट के अंतर्गत धन मुहैया कराया गया था. इसके अलावा तमाम विभागों के लिए अलग-अलग धन आवंटित किए गए थे.


 


ये भी पढ़ें -


Ayodhya News: संत परमहंस ने आफताब की फोटो पर घोंपी तलवार, कहा- 'मिल जाता तो करता 100 टुकड़े'