Bank Fraud in Lucknow: बैंक कर्मचारियों ने ही बैंक के खाते से उड़ाए 74 करोड़, मौके से भागा आरोपी रिटायर्ड मैनेजर
Lucknow News: बैंक के खाते से 74 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. साइबर क्राइम के डीआईजी एन. कोलांची बैंक पहुंचे और एमडी समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की.
Uttar Pradesh News: यूपी में लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) स्थित सहकारी बैंक के खाते में बैंक के कर्मचारियों ने ही सेंध लगा दी. कर्मचारियों ने पासवर्ड का इस्तेमाल करके बैंक के खाते से 146 करोड़ रुपए निकालने की कोशिश की. इसमें से 74 करोड़ रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर भी कर दिए. हालांकि, साइबर क्राइम टीम (Cyber Crime Team) की सक्रियता से खातों से निकाली गई रकम फ्रीज कर दी गई, यानि कुछ दिनों में सारा रुपया सहकारी बैंक के खाते में वापस आ जाएगा.
मौके से भागा रिटायर्ड मैनेजर
ये मामला शनिवार सुबह का है. बैंक के एमडी वीके मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह बैंक के रिटायर्ड मैनेजर आरएस दुबे एक व्यक्ति के साथ ऑफिस आए और सीधे आठवें फ्लोर पर पहुंच गए. सिक्योरिटी गार्ड को पता चला कि ऑफिस खुलने से पहले ही रिटायर्ड मैनेजर वहां पहुंचे हुए हैं तो वह भी मौके पर पहुंच गया. उस वक्त रिटायर्ड मैनेजर आरएस दुबे फोन पर किसी से पासवर्ड को लेकर बातचीत कर रहे थे. सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे सवाल-जवाब शुरू किए तो रिटायर्ड मैनेजर अपने साथी को लेकर मौके से भाग निकले. सिक्योरिटी गार्ड ने आला अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
छानबीन में पता चला कि, बैंक के खाते से रुपया निकालने की कोशिश की गई है और 74 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर भी कर दिए गए हैं. इस जानकारी के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया. बैंक अधिकारियों ने आला अफसरों को सूचना दी जिसके बाद विभूतिखंड स्थित साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज की गई. मंगलवार को साइबर क्राइम के डीआईजी एन. कोलांची बैंक पहुंचे और एमडी समेत तमाम अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने बैंक के रिकॉर्ड देखे और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई.
डीआईजी ने क्या बताया
डीआईजी एन. कोलांची ने बताया कि, रुपया जिन खातों में गया है, उसे फ्रीज करा दिया गया है. यह खाते किसके हैं, यह पता लगाया जा रहा है. साथ ही इस पूरे खेल में कौन-कौन अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है. उधर, बैंक के एमडी ने प्रबंधक मेवालाल, सहायक प्रबंधक अजय कुमार, कैशियर विकास कुमार और गार्ड विजय बहादुर मौर्य को निलंबित कर दिया है.
नेताजी को श्रद्धांजलि देने शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे सैफई, नन्हें बच्चों के साथ नजर आए अखिलेश यादव