Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस जहां एक तरफ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. अपराधियों द्वारा पुलिस को खुलेआम चुनौती मिल रही है. ताजा मामला लखनऊ में एक कार पर फायरिंग का है. यहां कार सवार युवकों का पीछा कर हत्या करने के इरादे से बाईक सवार लोगों द्वारा उनपर कई राउंड गोली चलाई गई. 


एडीसीपी ने क्या बताया
उत्तरी लखनऊ की एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया, ''हमारे पास सूचना आई कि टेढ़ी पुलिया के पास 5-6 बाईकों पर सवार कुछ लोगों ने एक गाड़ी पर फायरिंग की. गाड़ी में सवार लोगों ने इन लोगों को पहचाना है. जल्द ही गोली चलाने वालों को पकड़ा जाएगा. पूछताछ में आपसी रंजिश के मामले का पता चला है. गाड़ी में 6 लोग सवार थे.''






UP: दोबारा सत्ता में आने के बाद एक्शन में CM योगी, विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश


इलाके में सनसनी
बता दें कि बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुई कई राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.  इस घटना में किसी के जान जाने की खबर नहीं है. जैसे ही बदमाशों ने टेढ़ी पुलिया पर भीड़ देखी वे तुरंत वहां से भाग गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई. गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. कार सवार एक व्यक्ति ने बताया कि गोली उसके बहुत नजदीक से गुजरी और वह बाल-बाल बच गया. कार पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं.


UP Politics: 'यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं चौपट, इलाज के अभाव में मर रहे हैं गरीब', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप