Minorities Rights Day: मुस्लिम वोटों को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, कहा- इन्हें च्विंगम की तरह चबाया जा रहा
Minorities Rights Day 2022: नकवी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 'विश्वास के साथ विकास' के सकारात्मक माहौल से अल्पसंख्यक समुदायों को भी समान रूप से लाभ हुआ है.

Uttar Pradesh News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi) ने रविवार को लखनऊ (Lucknow) में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ( UP Minority Commission) द्वारा आयोजित 'अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' कार्यक्रम (Minority Rights Day) को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से मुस्लिम वोटों को च्विंगम की तरह चबाया जा रहा है. नकवी ने कहा कि 'वोट के ठेकेदारों' ने अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक सशक्तिकरण को 'हाईजैक' करने के लिए उनके खिलाफ 'क्रूर, सांप्रदायिक, आपराधिक साजिश' की है. नकवी ने कहा कि आज भारत सांप्रदायिकता के अभिशाप को कुचलकर समावेशी सशक्तिकरण का ध्वजवाहक बन गया है.
मोदी मैजिक के कारण राजनीति में बदलाव-नकवी
नकवी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ तबकों के आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक पिछड़ेपन के लिए 'वोट के विश्वासघाती सौदागर' जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज समय बदल गया है, माहौल बदल गया है और देश का मिजाज बदल गया है. उन्होंने कहा कि मोदी मैजिक के कारण राजनीति में बदलाव आया है.
दशकों से मुस्लिम वोटों को "चिविंगम की तरह चबाने, चूसने और चलता करने" का चलन चल रहा है। "वोटों की स्वार्थी मंडी" से "विकास की समावेशी पगडण्डी" के साथ "क्रूर, कम्युनल, क्रिमिनल कपट" की जाती रही। #अल्पसंख्यक_अधिकार_दिवस @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/ux4DnsPkDI
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) December 18, 2022
मोदी सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ-नकवी
पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 'विश्वास के साथ विकास' के सकारात्मक माहौल से बहुसंख्यक समुदायों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों को भी समान रूप से लाभ हुआ है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, भाजपा यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष बासित अली और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

