Uttar Pradesh News: हार के कारणों पर मंथन के लिए मायावती ने लखनऊ में बुलाई बैठक, हो सकते हैं यह बड़े फैसले
Uttar Pradesh News: बसपा सुप्रीमो ने यूपी के सभी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, चीफ जोन इंचार्ज को इसमें बुलाया गया है. बैठक का पहला सत्र सुबह दस बजे से शुरू होगा.
![Uttar Pradesh News: हार के कारणों पर मंथन के लिए मायावती ने लखनऊ में बुलाई बैठक, हो सकते हैं यह बड़े फैसले Lucknow Uttar Pradesh BSP President Mayawati hold meeting with party office bearers today Uttar Pradesh News: हार के कारणों पर मंथन के लिए मायावती ने लखनऊ में बुलाई बैठक, हो सकते हैं यह बड़े फैसले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/27/8953412ff49b7a346f8d42bd5bb4aa64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ( Mayawati) पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. हार पर मंथन के लिए मायावती ने लखनऊ में यह अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी की हार पर समीक्षा होगी. इसमें संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं. कई पदाधिकारी हटाए जा सकते हैं तो कुछ को नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.
दिन में दो बार होगी बैठक
प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, चीफ जोन इंचार्ज को इसमें बुलाया गया है. खबर है कि बसपा सुप्रीमो इस बैठक में सभी उम्मीदवारों से हार के कारणों को जानेंगी और उन्हें सलाह देंगी. वे पदाधिकारियों से जवाब भी मांगेंगी. बैठक का पहला सत्र सुबह दस बजे से शुरू होगा. दूसरा सत्र दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा. मायावती बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश भी दे सकती हैं.
Gorakhpur to Varanasi Flight: गोरखपुर से वाराणसी जाना होगा और आसान, आज से शुरू होगी फ्लाइट
मिल सकता है संगठन प्रभारी
रविवार की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को संगठन प्रभारी भी मिल सकता है. कहा जा रहा है कि यूपी के साथ उत्तराखंड के संगठन में भी बदलाव होगा. बैठक में इस बात पर भी फोकस रहेगा कि दलित मतदाता पार्टी से क्यों दूर चले गए है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. पार्टी को इसबार सिर्फ एक सीट पर जीत मिली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)