Lucknow News: सपा ऑफिस के सामने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चला नगर निगम का बुलडोजर, शुरु हुई सियासत
UP News: नगर निगम के जोनल अधिकारी ने बताया, 6 महीनों से यहां दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान हटाने के लिए कहा जा रहा था, दुकानें नहीं हटीं तो कार्रवाई की गई है.
![Lucknow News: सपा ऑफिस के सामने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चला नगर निगम का बुलडोजर, शुरु हुई सियासत Lucknow Uttar Pradesh Bulldozer of Municipal Corporation in front of SP office on illegal encroachment ANN Lucknow News: सपा ऑफिस के सामने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चला नगर निगम का बुलडोजर, शुरु हुई सियासत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/c2750b9e0534eb1ae6168fb1f25e2c3e1662004372422122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी में लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) की टीम ने बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय (SP office) के सामने अतिक्रमण (Illegal Encroachment) के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अवैध निर्माण पर नगर निगम का बुलडोजर गरजा. सपा कार्यालय के सामने से करीब 10 दुकानों को जमींदोज किया गया. यह दुकाने चुनाव प्रचार सामग्री बेचने से जुड़ी थीं. इनमें अधिकतर सपा से जुड़ी प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदार थे. वहीं इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
नोटिस देने पर नहीं हटा-अधिकारी
नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया, करीब 6 महीनों से यहां दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान हटाने के लिए कहा जा रहा था. ये दुकानें फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा कर बनायीं गयी थीं लेकिन कई बार कहने के बाद भी जब दुकानें नहीं हटीं तो नगर निगम ने तय तिथि पर कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और नगर निगम के दल के लोग मौजूद रहे.
दुकानदारों ने जताई नाराजगी
वहीं इस कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों ने अपनी नाराजगी भी जताई और विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल के आगे एक न चली. दुकानदार महिला ने विरोध में मौके पर ही अपने सिर के बाल मुंडवा दिए. एक दुकानदार ने कहा कि पहले एक बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर अपनी समस्या बताई थी तो उन्होंने किसी से बात की और कार्रवाई रुकी थी, फिर नगर निगम ने आश्वासन दिया था कि दुकानदारों के लिए पहले कुछ व्यवस्था की जायेगी तब ये सब हटायेंगे लेकिन बिना कोई व्यवस्था किये आज सब तोड़ दिया गया. दुकानदारों ने बताया कि कई लोग यहां 20 साल से काम कर रहे थे.
सपा ने उठाया सवाल
नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर सियासत भी शुरू हो गयी हैं. सपा के नेता इस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि नगर निगम इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करता रहता है.
UP Weather Forecast Today: यूपी में बारिश और बाढ़ का सितम जारी, इन 32 जिलों में जारी की गई चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)