Uttar Pradesh News: यूपी में पुलिस (UP Police) कार्रवाई के बाद भी बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और वे एक के बाद एक अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. लगता है कि उनमें पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी का पैसा लेकर दो कर्मचारी जा रहे थे. इस दौरान कैसरबाग और नाका थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पुल के ऊपर असलहे के दम पर 13 लाख रुपए लूट लिए गए. व्यापारी का पैसा लेकर जा रहे अंकित और उसके साथी से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने धमकाकर करीब 13 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस (Lucknow Police) के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस को खुली चुनौती
राजधानी लखनऊ में धारा 144 के बीच बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. लखनऊ में लूट की घटना से सनसनी फ़ैल गई है. मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र का है. चुनाव के माहौल में लूट की घटना से सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.
वारदात से फैली सनसनी
वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. तहरीर आने पर पता चलेगा कि कितना पैसा था और तभी स्पष्ट होगा की किसका पैसा था. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है. लूट की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. लखनऊ पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है. अब देखना ये होगा कि कब तक इस लूट का खुलासा होता है.