Lucknow: मैनपुरी और खतौली में साइकिल चलने से सपा कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
UP News: शिवपाल यादव के सपा का झंडा थामने के साथ ही लखनऊ में प्रसपा कार्यालय का नजारा भी बदल गया. यहां लगा प्रसपा का झंडा उतार दिया गया. कुछ ही देर में सपा के झंडे और बैनर नजर आने लगे.
Uttar Pradesh News: यूपी के लखनऊ (Lucknow) में लंबे वक्त के बाद गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल देखने को मिला. मैनपुरी और खतौली में साइकिल चलने के साथ ही शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के सपा में शामिल होने और प्रसपा का विलय करने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. समाजवादी पार्टी के तमाम विधायक और किन्नर सभा के लोग यहां पहुंचे. कार्यकर्ताओं और किन्नर समाज के लोगों ने पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल के साथ खूब नाच गाना किया. हाथों में सपा के झंडे और डिंपल यादव (Dimple Yadav) की तस्वीर दिखी. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बदला प्रसपा कार्यालय का नजारा
वहीं शिवपाल यादव के सपा का झंडा थामने के साथ ही लखनऊ में प्रसपा कार्यालय का नजारा भी बदल गया. यहां लगा प्रसपा का झंडा उतार दिया गया. परिसर के अंदर प्रचार सामग्री की दुकान से प्रसपा के झंडे बैनर पैक करके बाहर भेज दिए गए. कुछ ही देर में सपा के झंडे और बैनर यहां नजर आने लगे. कार्यकर्ताओं ने भी तत्काल यहां से गाड़ियों के झंडे और गले में टांगने के पटके खरीदने शुरू कर दिए. प्रसपा के पदधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये बिल्कुल सही फैसला है.
पहुंचे सपा के विधायक
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी प्रसपा कार्यालय पहुंचे और यहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव के आने से पार्टी संगठन और मजबूत होगा. इसका असर 2024 में भी दिखेगा. मैनपुरी में जीत के साथ ही लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर डिंपल यादव को बधाई देते बड़े बड़े होर्डिंग नजर आने लगे. शाम के वक्त सपा विधायक मनोज पारस भी अपने समर्थकों के साथ सपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि रामपुर में धांधली की गई, पुलिस प्रशासन ने चुनाव लड़ा, मतदाताओं पर अत्याचार कर निकलने से रोका गया. अगर ऐसा न होता तो रामपुर सीट पर भी सपा का जीतना तय था. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव सपा के ही विधायक और नेता हैं.
Exclusive: मैनपुरी की जीत और रामपुर में हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? 2024 को लेकर भी किया ये दावा