Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित आधिकारिक आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनीव गावास्कर (Sunil Gavaskar) और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी एक ट्वीट कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.
क्या कहा सीएम ने
सीएम योगी ने एक ट्वीट में कहा है कि, प्रसिद्ध क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 'पद्म भूषण' श्री सुनील गावस्कर और श्री सत्य साई हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी. श्रीनिवास से आज लखनऊ में मेरे आधिकारिक आवास पर एक शानदार मुलाकात हुई.
महान बल्लेबाज गावास्कर
बता दें कि सुनील गावास्कर का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. गावास्कर अपने समय के महान क्रिकेटर थे. वे भारत के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. गावास्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे. उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे कभी नहीं गया.
अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ
गावास्कर पिछले दिनों चर्चा में भी रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ कर वे चर्चा में रहे. उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें उनके पिता सचिन तेंदुलकर जैसा स्वभाव विरासत में मिला है. महान बल्लेबाज गावास्कर ने कहा था कि अर्जुन में उसके पिता सचिन की खास झलक है और वे बिल्कुल अपने पिता जैसे हैं.
रिंकू सिंह को दी चेतावनी
वहीं गावास्कर रिंकू सिंह को चेतावनी देने को लेकर भी चर्चा में रहे. वही रिंकू सिंह जिन्होंने 5 गेंद पर 5 छक्के लगाए थे. इसके बाद गावास्कर ने कहा था कि रिंकू से अब लोगों को ज्यादा उम्मीद रहेगी. कई लोग सफलता हासिल करने के बाद भी पीछे हो गए. इसकी वजह थी कि उन्हें परिवार और दोस्तों का साथ नहीं मिला. उन्होंने कहा था कि सफलता कई लोगों के सिर चढ़ जाती है.