Lucknow News: यूपी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी, नव संकल्प शिविर में लेंगी हिस्सा
UP Latest News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को 'नवसंकल्प' कार्यशाला में भाग लेने लखनऊ पहुंच गई हैं. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पार्टी आगे की रणनीति पर विचार कर सकती है.
Priyanka Gandhi Vadra News: कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को 'नवसंकल्प' कार्यशाला में भाग लेने लखनऊ पहुंच गई हैं. कांग्रेस की राज्य इकाई एक और 2 जून को लखनऊ में 'नव संकल्प शिविर' आयोजित कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जहां पार्टी अपने पुनरुद्धार के लिए एक रणनीति तैयार करने पर काम करेगी.
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एआईसीसी महासचिव और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच चुकी हैं. यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने 1989 तक यहां शासन किया था. राज्य कांग्रेस पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, शिविर में राज्य के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यूपी विधानसभा चुनाव के बाद यह प्रियंका गांधी का पहला यूपी दौरा है.
यूपी में हार के कारणों पर हो सकता है मंथन
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यूपी में पार्टी के हार के कारणों पर मंथन करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. प्रियंका पहले ही दिल्ली की स्थिति का विश्लेषण कर चुकी हैं. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "अब, वह 1 और 2 जून को लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस पर विचार करेंगी."
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व पिछले आम चुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव के बीच बनी टीम में बड़े बदलाव करने पर विचार कर रहा है. सभी समितियों में पुराने और नए नेताओं को 65:35 के अनुपात में जगह मिलने की संभावना है. इसी तरह, 40-55 वर्ष की आयु वर्ग में आने वाले पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें:
नोएडा: सेक्टर 150 में अवैध तरीके से बनाए गए फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, 17 करोड़ की जमीन कराई गई खाली
UP के पीसीएस अफसर ने पास की UPSC परीक्षा, करोड़ों का घोटाला उजागर कर दबंगों से खाई थी 7 गोलियां