Uttar Pradesh News: कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Hath Se Hath Jodo Yatra) की तैयारियों को लेकर यूपी के लखनऊ (Lucknow) में प्रदेश मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी 75 जनपदों में वर्तमान और पूर्व सांसद-विधायकों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला स्तर के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं. बैठक में तय हुआ कि प्रदेश के सभी 849 ब्लॉक में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे. कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव, गली-गली जाकर जनता से संवाद करेंगे. देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के साथ ही बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार के बारे में लोगों को बताएंगे. गांवों में चौपाल लगाकर देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों पर चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender Hooda) अगले दो-तीन दिन में लखनऊ आकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 


प्रियंका गांधी आ सकती हैं लखनऊ
वहीं दूसरी ओर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का चेहरा और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फरवरी में लखनऊ आ सकती हैं. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को देशभर में महिला वोट बैंक को अपने पाले में खींचने की जिम्मेदारी दी है. प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा से पहले 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था. उन्होंने प्रदेश में कई जगहों पर लड़कियों-महिलाओं की रैलियों का आयोजन किया था. सरकार बनने पर छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की थी. कर्नाटक में भी प्रियंका गांधी ने 'ना नायकी' का स्लोगन दिया और सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने महिला मुखिया के खाते में 2000 रुपए भेजने का ऐलान किया. यही वजह है कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का चेहरा बनाया है. इस अभियान के तहत प्रियंका गांधी यूपी और उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में महिला मोर्चा का नेतृत्व करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगी. 


यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि आज की बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर चर्चा हुई. सभी प्रांतीय अध्यक्ष से कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बातचीत की गई. प्रियंका गांधी हर राज्य में एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगी. खाबरी ने कहा कि यूपी के 75 जिलों में वर्तमान और पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक को जिलों के कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश के सभी 849 ब्लॉक में प्रभारी बनाए जाएंगे जिनकी लिस्ट तैयार हो गई है. हर ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर 1 महीने तक लगातार गांव-गांव, गली-गली, घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से संपर्क साधेंगे. कांग्रेस के स्टीकर और पोस्टर चिपकाएंगे. राहुल गांधी का पत्र लोगों को सौंपेंगे. इस पत्र में राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा के दौरान खट्टे-मीठे अनुभव के साथ ही देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार के बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार का जिक्र होगा.


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आगे कहा कि, गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता से चर्चा की जाएगी, ताकि हर व्यक्ति यह जान जाए कि बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश में कैसे-कैसे लूटा है. खाबरी ने कहा कि जब तक हम इस सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देते, तब तक हमारे कार्यक्रम जारी रहेंगे. खाबरी ने कहा किसी को लगता है कि सरकार ने महिलाओं के साथ अन्याय किया है तो उनके लिए खुला ऑफर है. प्रियंका गांधी उनके लिए लड़ाई लड़ेंगी और अधिकार दिलाएंगी.


कांग्रेस अवध प्रांत अध्यक्ष ने क्या कहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अवध प्रांत के अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सभी प्रांतीय अध्यक्षों को उनके जनपदों की जिम्मेदारी दी गई है. हर ब्लाक के प्रभारी को यात्राओं का शुभारंभ करने की सूचना दी जाएगी. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भारत जोड़ो यात्रा का विस्तारीकरण है. सभी कांग्रेसी गांव गांव जाकर चौपाल लगाएंगे और लोगों से बातचीत करेंगे. इसका उद्देश्य है कि सत्ता का दंश झेल रहे लोगों के घाव पर मरहम लगाया जाए. नकुल दुबे ने कहा कि प्रियंका गांधी फरवरी में लखनऊ आ सकती हैं. 30 जनवरी को वे कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन में शामिल होंगी. उसके बाद लखनऊ आ सकती हैं.


विधायक आराधना मिश्रा ने क्या कहा
कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को प्रदेश के मुख्यालयों से लेकर ब्लॉक स्तर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया था, इसी को लेकर आज बैठक हुई. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कैसे क्रियान्वयन करना है? क्या तैयारी रहेगी? ब्लॉक लेवल पर यात्रा कैसे जाएगी? इस पर चर्चा हुई है. यात्रा के यूपी प्रभारी हरियाणा के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा जल्द लखनऊ आकर तैयारियां देखेंगे. आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जितने भी कार्यक्रम होंगे उनमें प्रियंका गांधी पहुंचेंगी. यूपी में उनका कार्यक्रम जल्द तय हो जाएगा.


Lakhimpur Case: लखीमपुर मामले में यूपी सरकार ने आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई