Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 10 से 12 फरवरी 2022 को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit) का आयोजन होना है. इसे लेकर शासन- प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा है. जीआईएस के माध्यम से यूपी में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार (UP government) की तरफ से 13 देशों के उद्योग मंत्रियों को पत्र भेजकर इस समिट में कंट्री पार्टनर बनने का निमंत्रण दिया गया है. ये पत्र उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Industrial Development Minister Nand Gopal Gupta Nandi) की तरफ से भेजे गए हैं.


मंत्री करेंगे रोड शो
पत्र के माध्यम से अन्य देशों को उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल, सुविधाएं और अन्य जानकारियां दी गयी हैं. साथ ही ये भी बताया गया है कि उनके देश में किस शहर में यूपी सरकार के मंत्री जीआईएस के लिए रोड शो करेंगे. उस रोड शो में भी विदेश के उन मंत्रियों को आने का निमंत्रण दिया गया है. बता दें कि जल्द ही सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) और उनके मंत्रियों के विदेशों में रोड शो होंगे. विदेशों में निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें जीआईएस में शामिल होने और यूपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा.


पोर्टल का शुभारंभ
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही यूपी को करीब सवा लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. करीब 150 निवेशकों ने रुचि दिखाई है. असल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए यूपी सरकार ने दो महत्वपूर्ण पोर्टल तैयार किए हैं. मंगलवार 22 नवंबर को दिल्ली में होने वाले जीआईएस कर्टेन रेजर समारोह में सीएम योगी दोनों पोर्टल और लोगो का शुभारंभ करेंगे. दोनों पोर्टल की टेस्टिंग और कामकाज को परखने के लिए कुछ चुनिंदा निवेशकों को इसके लिंक भेजे गए थे. 1 हफ्ते से भी कम समय में इन पोर्टल के जरिए करीब 150 निवेशकों ने निवेश के लिए रुचि दिखाई. इन्होंने पोर्टल पर जो इंटेंट फाइल किया है वह 1.15 लाख करोड़ से भी ज्यादा का है. 22 नवंबर के बाद यह पोर्टल इनवेस्ट यूपी की साइट पर लाइव हो जाएंगे. इन पोर्टल के जरिए ही निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए जाएंगे. प्रदेश सरकार के साथ करार भी इन्हीं पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा.


हासिल कर लेंगे लक्ष्य- मंत्री 
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यूएई, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम और कनाडा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को GIS के लिए न्योता भेजा है. मंत्री नन्दी ने बताया कि ये समिट उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक और अभूतपूर्व साबित होने जा रही है. आज उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है. हमने विभिन्न राज्यों की जो पॉलिसी है उसका गंभीर अध्ययन करके एक ऐसी इंक्लूसिव और सस्टेनेबल पॉलिसी बनाई जो निवेशकों को भा रही है. जैसे ही हमने उसे कैबिनेट से अप्रूव कराकर जारी किया उसके उत्साह भरे रिजल्ट आ रहे. 10 लाख करोड़ का जो हमारा टारगेट है निश्चित रूप से उसको हासिल कर लेंगे.


डिप्टी सीएम ने क्या कहा
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उद्योगपतियों में उत्साह है. दुनिया के उद्योगपति जो भारत को बड़ा मार्केट समझते थे वह आकर्षित होकर आ रहे हैं. अभी हम वहां जाकर भी आमंत्रण देंगे, विभिन्न देशों के औद्योगिक मंत्रियों को निमंत्रण भी भेजा है. बहुत अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. यूपी के लिए अद्भुत होगा कि बड़ी संख्या में दुनिया के लोग आकर यहां इन्वेस्ट करेंगे.


UP Weather Update: यूपी में बढ़ेगी ठंड, कई जगहों पर दिखेगा घना कोहरा, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल