Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश को फरवरी महीने में दो बड़े अंतराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी का अवसर मिला है. पहला ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (UP Global investor summit 2023) और दूसरा जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit in Uttar Pradesh). दोनों ही कार्यक्रमों में देश विदेश से अतिथि आएंगे. ऐसे में इन आयोजनों को लेकर शासन प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी और जी-20 सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 फरवरी को होना है. बात ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की करें तो विदेशों में रोड शो के बाद आज से देश में रोड शो की शुरुआत हो गयी है. खुद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) इन्वेस्टर्स को यहां लाने के लिए मैदान में उतर गए हैं.
सीएम योगी मुम्बई दौरे पर
सीएम योगी मुम्बई (Mumbai) दौरे पर हैं जहां फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ ही उद्योग जगत की तमाम हस्तियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम यहां मुंबई प्रवासी प्रदेशवासियों से मिलेंगे. इसके बाद 5 जनवरी को बैंक अधिकारियों से मुलाकात होगी. इसके बाद सीएम मुम्बई के होटल ताज में रोड शो करेंगे. इसमे बड़े बड़े उद्योगपति रहेंगे. वे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता/निर्देशकों से भी मिलेंगे. उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी रहेंगे. सीएम के बाद अलग अलग राज्यों में दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्रियों के रोड शो होने हैं.
क्या कहा ब्रजेश पाठक ने
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी पहले से तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास के मामले में नंबर एक पर आ रहा है. मुख्यमंत्री मुंबई और हम सभी मंत्री अलग-अलग राज्यों में निवेशकों को आकर्षित करेंगे. उत्तर प्रदेश को ऐसा स्टेट बनाने जा रहे हैं जो देश दुनिया के लिए एक मिसाल होगा. आबादी के लिहाज से हम नंबर 1 हैं और औद्योगिक विकास के मामले में भी हम नंबर एक पर आने वाले हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट और जी-20 दोनों समारोह की भव्य तैयारियां चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के विकास और मेजबानी का नजारा दुनिया देखेगी.
इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात
टाटा समूह, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा, गोदरेज, आदित्य बिरला समूह, पिरामल इंटरप्राइजेज, पार्ले एग्रो, जेएसडब्ल्यू ग्रुप और स्टार एडं डिजनी समूह के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे, जबकि अन्य दौरों में हिंदुजा ग्रुप, हिंदुस्तान यूनी लिवर, अडानी ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, टोरेंट पॉवर, वॉकहार्ड, इंडियन मर्चेंट्स चैम्बर्स, ध्रुवा एडवाईजर्स, केकेआर इंडिया, हिंदुजा ग्रुप, एवर स्टोन ग्रुप, हीरो साइकिल, आरपीजी इंटरप्राइज, एल एंड टी, रैमकी ग्रुप ऑफ कम्पनी आदि बड़े औद्योगिक समूहों, कंपनियों से वार्ता करेंगे.
किस शहर में किन मंत्रियों का होगा रोड शो
*मुंबई रोड शो (04-05 जनवरी):-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल
*चेन्नई रोड शो (09 जनवरी):-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और स्वतंत्र प्रभार मंत्री मंत्री असीम अरुण व नितिन अग्रवाल
*नई दिल्ली रोड शो (13 जनवरी):- औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और नगरीय विकास विभाग के मंत्री एके शर्मा और स्वतंत्र प्रभार मंत्री संदीप सिंह.
*कोलकाता (16 जनवरी):- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल.
*हैदराबाद रोड शो (18 जनवरी):- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री अरुण सक्सेना.
*अहमदाबाद रोड शो (20 जनवरी):- पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र प्रभार मंत्री जयेंद्र प्रताप और राज्य मंत्री जसवंत सैनी
*बेंगलुरु रोड शो (23 जनवरी):-औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल नन्दी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण.
राजधानी लखनऊ में कैसी है तैयारी
अब बात करते हैं इन आयोजनों को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारी की. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर लखनऊ के सभी होटल 9 फरवरी से 13 फरवरी तक जिला प्रशासन के अधीन होंगे. इसका मतलब ये होटल अपने आप कोई रूम बुकिंग नहीं करेंगे, बल्कि जिला प्रशासन की अनुमति से ही कोई भी रूम बुक होगा. होटल्स की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है. ब्लॉक वार टेंट सिटी भी बसाई जाएंगी, जहां रेस्टोरेंट, स्पा, बिलियर्ड रूम समेत अन्य सुविधाएं होंगी. बिजली के खम्भों को जरूरत के अनुसार शिफ्ट कराया जाएगा.
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी बेकार खम्भों और तारों को हटाकर ट्रांसफार्मर को कवर कराने का काम होगा. शहीद पथ तथा सर्विस रोड की मरम्मत का काम करने को कहा गया है. शहीद पथ के दोनों तरफ लगे पेड़ों की कटाई-छंटाई का काम वन विभाग करेगा. इसमें ट्री-शेपिंग करते हुए आकर्षक ट्राइबल पेन्टिंग करायी जाएगी. जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए 50 सम्पर्क अधिकारी तैनात किये जाएंगे, जिनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
विकास प्राधिकरण के वीसी ने क्या बताया
इन आयोजनों की तैयारी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन गंगवार ने अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक निरीक्षण किया. उनके साथ आर्किटेक्ट भी रहे. डॉ. इंद्रमणि ने बताया कि ग्राउंड लेवल पर काम शुरू हो चुका है. हमारे वेंडर्स, आर्किटेक्ट काम कर रहे हैं. अमर शहीद पथ कारगिल शहीदों को समर्पित है. यहां पर एक स्कल्पचर बनाएंगे जिसमें पहाड़ी पर झंडा लगाते जवान को दिखाया जाएगा.
एलडीए के वीसी ने आगे बताया कि, लखनऊ को भगवान लक्ष्मण की नगरी भी कहा जाता है. लखनऊ एयरपोर्ट पर लक्ष्मण जी की 6 फीट ऊंचे बेस पर 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगाएंगे. पूरे शहीद पथ और अंडर पास में प्रदेश की संस्कृति दिखेगी. जगह जगह योग की मुद्राएं दिखेंगी, बीच-बीच में कथक की अलग-अलग शैली में स्कल्पचर दिखेंगे. एयरपोर्ट पर सभी देशों के झंडे लगाएंगे, जी-20 के अलग-अलग लोगो को हर जगह प्रदर्शित किया जाएगा. पूरे प्रदेश की और वसुधैव कुटुंबकम की ब्रांडिंग की जाएगी. जगह-जगह पेंटिंग, हॉर्टिकल्चर वर्क, लैंडस्कैपिंग होगा. इसके लिए एलडीए की टीम दो शिफ्ट में काम करेगी.
संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने क्या बताया
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, गौरवमई क्षण होगा जब हम 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहे हैं. उसके तत्काल बाद 13 फरवरी से जी-20 का सम्मेलन भी उत्तर प्रदेश में होने वाला है, जिसमें सवा सौ से डेढ़ सौ देशों के प्रतिनिधि आएंगे. ये दोनों आयोजन उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेंगे. उत्तर प्रदेश की एक नई छवि सबके सामने लाने का भी मौका मिलेगा. अतिथियों के ठहरने से लेकर सड़कों व पार्कों के सुंदरीकरण तक पूरी तैयारी हो रही है.
मंत्री जयवीर सिंह ने आगे बताया कि, उत्तर प्रदेश के जो अलग-अलग कल्चर है, अवधी, भोजपुरी, ब्रिज, बुंदेलखंडी उसका भी प्रदर्शन होगा. कल्चरल एक्टिविटीज के माध्यम से उत्तर प्रदेश की भव्य और दिव्य छवि दिखाने का काम करेंगे. खानपान में भी एक कल्चर दिखाई पड़ेगा. अलग-अलग कल्चर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी संस्कृति की झलक दिखेगी. उत्तर प्रदेश की मान्यताओं और परंपराओं की झलक दिखेगी. अतिथियों को प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है.