उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को रिस्ट बैंड बाधकर धड़कन को चेक करने वाली काजल और अक्षय कुशीनगर (Kushinagar) के बसडिला गांव के रहने वाले हैं. एक साधारण परिवार में जन्मे काजल और अक्षय दोनों भाई बहन हैं. काजल के पिता पेशे से वैद्य हैं. BMS की डिग्री लेकर काजल के पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव एक छोटी सी क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करते हैं. जब काजल छोटी थी तो वह अपने पिता को मरीजों को चेक करते देखती तो वह कहती "पापा आप इतना महंगा जांच कराते हैं तो फिर गरीब इसको वहन कैसे कर पाएंगे. मैंने पढ़ा है कि नाड़ी विज्ञान से यह सभी जांच की जा सकती है, रावण संहिता में इसका जिक्र है. "


नाड़ी रिस्ट बैण्ड बनाया
काजल ने पिता से कहा, "मैं इसी पर शोध करना चाहती हूं और एक ऐसा यंत्र बनाना चाहती हूं जिससे नाड़ी में बाधने से शरीर की बीमारी का पता लगाया जा सके. काजल की यही लगन आज उसको इस मुकाम पर पहुंचा दी है कि उसने स्टार्टअप योजना के तहत स्टार्टअप नाड़ी रिस्ट बैण्ड बना दिया. यह बैण्ड नाड़ी में बाधने से ही शरीर की बीमारी का पता लगाकर बता देगी. कल पीएम उसके हाथों से अपने हाथ में वह बैण्ड बंधवाएंगे." एबीपी गंगा से बात करते हुए काजल के पिता की आंखों में खुशी के आसूं छलक गए.


UP Breaking News Live: चंपावत उपचुनाव की मतगणना आज, यूपी में इन्वेस्टर समिट 3.0 का होगा आगाज


पिता पेशे से डॉक्टर
कुशीनगर जनपद के पडरौना तहसील क्षेत्र के बसडिला गांव के रहने वाले कृष्ण मोहन श्रीवास्तव के परिवार में तीन बेटी और एक बेटा के साथ उनकी पत्नी रहती हैं. कृष्ण मोहन पेशे से डॉक्टर हैं. BMS डिग्री धारक कृष्ण मोहन एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इनकी पत्नी आशा श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं. एक गांव में रहकर आपने सभी बच्चों को उन्होंने अच्छी शिक्षा दी है. इनकी बड़ी बेटी का नाम स्मिता श्रीवास्तव है. वह भदोही जनपद के जिला असपताल में रिस्स्टाफ नर्स के पद पर काम करती है.


रिसर्च कर रही थी
इनकी दूसरी बेटी अमृता उर्फ मांडवी श्रीवास्तव गाजियाबाद में म्यूजिक टीचर है. काजल इनकी तीसरे नंबर की बेटी है जो इंजीनियरिंग करके रिसर्च कर रही थी और स्टार्टअप योजना के तहत रिस्ट बैण्ड बनाई है. चौथे नंबर पर इनका बेटा अक्षय श्रीवास्तव है जो कानपुर से इंजीनियरिंग करके अपनी बहन के साथ स्टार्टअप योजना से जुड़ा हुआ है.


घर पर लोगों का तांता लगा
पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथ में रिस्ट बैण्ड बाधने की खबर मिलते ही एमके श्रीवास्तव के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है. लोग इनके घर पर मिठाई खाने के लिए आ रहे हैं. इनके परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उनके पिता कृष्णमोहन श्रीवास्तव की आंखे भर आई.


Champawat By Poll Results: चंपावत विधानसभा सीट पर मतगणना आज, सीएम पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का होगा फैसला