Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में लेवाना होटल अग्निकांड (Levana Hotel Fire Case) के बाद प्रदेश भर के बड़े भवनों में अग्नि सुरक्षा (Fire Safety) के मानकों की जांच शुरू हो गयी है. इसी बीच विधानभवन (Vidhan Bhavan) में अग्नि सुरक्षा को लेकर भी चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है जो अब चर्चा में हैं. विधानसभा भवन में भी अग्निकांड जैसी स्थिति में लोगों को बचाने या वहां से निकलने की व्यवस्था में मानकों की अनदेखी हुई है. कई अड़चने सामने आईं हैं. ये सब हाल ही में हुए विधानसभा के रेनोवेशन के चलते नियमों की अनदेखी से हुआ है.
कर दिया गया है पूरी तरह पैक
सूत्रों के अनुसार सचिवालय के अग्निशमन विभाग (Fire Department) की रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. असल में विधानसभा (UP Vidhan Sabha) और विधान परिषद (UP Legislative Council) के कॉरिडोर को एयर कंडीशंड बनाने के लिए पूरी तरह से पैक किया गया. कॉरिडोर को चारों तरफ से कांच और लकड़ी की जालियां लगाकर बंद कर दिया गया. इन्हीं कॉरिडोर में विधानसभा के नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से लेकर तमाम मंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के कमरे भी हैं.
वेंटिलेशन वाले स्थान भी बंद
विधानसभा भवन के कॉरिडोर में खिड़कियों और वेंटिलेशन वाले स्थानों को भी बंद किया गया है. अगर सजावट के दौरान सिर्फ शीशे का इंतजाम किया होता तो भी गनीमत थी लेकिन यहां तो कांच की दीवार के सामने लकड़ी के फ्रेम भी बना दिए गए हैं. लेवाना होटल में जिस तरह से रेस्क्यू के दौरान कांच के सामने लोहे के रॉड अड़चन बने थे वैसे ही यदि विधानभवन में कोई अनहोनी हो तो ये लकड़ी के फ्रेम अड़चन हो सकते हैं. दूसरा ये भी कि लकड़ी तेजी से आग पकड़ती है.