Uttar Pradesh News: अब तक आपने ऐसे कई बड़े-बड़े फर्जीवाड़े देखे होंगे, लेकिन अब एक अजीबोगरीब फर्जीवाड़ा लखनऊ (Lucknow) में देखने को सामने आया है. यहां अयोध्या (Ayodhya) के एक 95 साल के महंत युगल बिहारी दास को भू-माफियाओं ने पहले तो फर्जी डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर मृत घोषित कर दिया फिर उसकी 4 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया और मंदिर में रखा सामान भी गायब कर दिया. इस मामले में 14 साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ, मगर कोई कार्यवाही ना होने के बाद अब महंत ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अब हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में पूरे मामले की सुनवाई शुरू होने जा रही है.


बता दें कि अयोध्या कोतवाली के अंतर्गत बसंतिया पट्टी के महंत युगल बिहारी दास जिनकी उम्र लगभग 95 साल है की 4 बीघा जमीन को अयोध्या के ही भूमाफिया गौरी शंकर दास ने अधिकारियों की मिलीभगत से डेट सर्टिफिकेट और जाली कागज बनवा कर अपने नाम करवा लिया. जब यह मामला महंत युगल बिहारी दास को पता चला तब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस की कार्रवाई ना होने के बाद मामला एसडीएम कोर्ट में गया. एसडीएम द्वारा भी न्याय न मिलने के बाद अब महंत ने लखनऊ हाईकोर्ट में अपील की है. लखनऊ हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई जारी है. बड़ा सवाल ये है कि जब एक व्यक्ति जिंदा है तो अधिकारियों ने इतना बड़ा धोखा और घोटाला कैसे कर दिया. 


सीएम योगी से लगाई गुहार
इस मामले में जब हमने महंत युगल बिहारी दास से बात की तो 95 साल की उम्र में होने के बाद वह ज्यादा तो कुछ नहीं बता सके मगर उनके साथ दूसरे महंत श्रीपत दास ने बताया कि बाबा जीवनकाल के लिए बिहार गए थे. इसी बीच में गौरी शंकर ने उन्हें मृतक दिखाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अपने नाम करा लिया. अब बाबा जी ने अपने पूरे बयान कोर्ट में दर्ज करा दिए हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.


महंत के वकील ने क्या बताया
वहीं महंत के वकील प्रभात कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह मामला उनके पास आया है, जिसमें महंत को मृतक दिखाकर गौरीशंकर ने उनकी जमीन पर कब्जा करके अपने नाम कर लिया है. हम लोगों ने आज उनकी फोटो कोर्ट में करवा दी है. जल्द ही उनके बयान होंगे. मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से पूरा खेल हुआ है.


UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को किया नाराज, फिर होगा संग्राम?