UP News: ओम प्रकाश राजभर की तारीफ में बोले मंत्री जयवीर सिंह, समर्थन को लेकर कही ये बात
Uttar Pradesh: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, वह (ओम प्रकाश राजभर) आज हमारी सहयोगी पार्टी नहीं हैं, लेकिन जो सही तथ्य या निर्णय सरकार की ओर से आते हैं तो उनका सहयोग समर्थन मिलता है.
Uttar Pradesh News: यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Minister Jaiveer Singh) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी (Mainpuri bypoll) लोकसभा क्षेत्र में आमजन ने निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान किया और वहां निश्चित रूप से बीजेपी (BJP) का कमल खिलेगा. विश्वास है कि मैनपुरी में इतिहास बदलेगा. अखिलेश यादव क्यों नहीं आए वही जानें, अखिलेश जी तो वहीं के होकर रह गए. उनका पूरा परिवार अलग-अलग टोलियां में गांव गांव, दर-दर, गली-गली जिस तरह से घूमा उससे साफ हो गया कि उनको हार सामने दिखाई पड़ रही है. इसी के चलते शिवपाल यादव को भी सम्मान मिल गया.
मंत्री ने कहा, सिर्फ जसवंत नगर विधानसभा के लिए चाचा के चरणों में भतीजा शरणागत हुआ. हार के लिए अखिलेश यादव हमेशा बहाना तलाशते हैं. कभी ईवीएम तो कभी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हैं कि मतदान नहीं होने दिया. हो सकता है कि बैठे-बैठे कोई नया बहाना तलाशने पर विचार विमर्श कर रहे हों.
ओपी राजभर पर क्या कहा
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और सपा विधायकों में गहमागहमी पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "राजभर जी तो राजभर जी हैं उनका क्या अंदाज है अपना". ओमप्रकाश राजभर की अपनी वैचारिक कार्यशैली है, अपना अंदाज है. उस अंदाज में तमाम मुद्दों पर वह सपा मुखिया पर कई बार कटाक्ष और विरोध कर चुके हैं लेकिन मान्यता की दृष्टि से वह विपक्ष में बैठें यह भी सही है. वह आज हमारी सहयोगी पार्टी नहीं हैं, लेकिन सही बात यह है कि जो सही तथ्य या निर्णय सरकार की ओर से आते हैं तो उनका सहयोग समर्थन मिलता है.
मंत्री ने आगे कहा कि, यह लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है कि विपक्ष भी अच्छे मुद्दों पर हमारी तारीफ करे. हमारी कमियां हों तो अपने तरीके से सुझाव शिकायत करे. 2022 में सपा-सुभासपा दोनों की गलबहियां थी, लेकिन आज तलाक का समय आ गया. जहां वैचारिक समानता नहीं हुआ करती, वहां रिश्ते लंबे नहीं चल करते. चाहे बसपा से गठबंधन हो या ओपी राजभर से.