उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों ने गुरूवार को नामांकन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak), संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहे. इनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अपना नामांकन भी किया. 


इन प्रत्याशियों ने भी दाखिल किया नामांकन
इनके अलावा कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, राज्यमंत्री जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari), पूर्व विधायक बनवारीलाल दोहरे और बीजेपी के लखनऊ (Lucknow) महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने नामांकन किया. वहीं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप के अस्वस्थ होने के चलते उनके प्रस्तावक ने नामांकन प्रक्रिया की. दोनों डिप्टी सीएम और नामांकन के लिए पहुंचे मंत्रियों ने सपा गठबंधन में छिड़े हंगामे को लेकर सपा को घेरा.


UP MLC Election 2022: क्या एमएलसी चुनाव में सीट न मिलने पर अखिलेश यादव से नाराज हैं ओम प्रकाश राजभर, जानिए- उन्होंने क्या कहा?


पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल
गुरूवार सुबह बीजेपी उम्मीदवार प्रदेश कार्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल नजर आया. बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता भी पहुंचे हुए थे. प्रत्याशियों ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और अन्य पार्टी पदाधिकारियों से भेंट की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में सभी पार्टी प्रत्याशी सामुहिक रूप से नामांकन के लिए पार्टी कार्यालय से निकलकर विधानभवन पहुंचे और नामांकन किया. विधान परिषद की 13 में से 9 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतारे हैं. इन सभी पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय है.


केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
नामांकन के बाद डिप्टी सीएम और एमएलसी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सबका आभार. दूसरी बार उच्च सदन में भेजने का काम किया जा रहा. 25 करोड़ जनता की सेवा में कोई कमी न रहे यही प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभ, राज्यसभा सभी जगह बढ़ते जा रहे हैं. ये जनता के आशीर्वाद का प्रताप है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो डूबता जहाज और समाप्तवादी पार्टी है. कानपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि जो दंगाई होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. विपक्ष विशेष तौर पर सपा अपराधियों, माफियाओं और दंगाईयो का साथ देने का काम करता रहा है. जो दोषी होगा बचेगा नहीं, निर्दोष को परेशान होने की जरुरत नहीं है.


ब्रजेश पाठक ने क्या कहा
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. जिस ढंग से प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने जनता का साथ लेकर, सड़कों पर निकलकर आशीर्वाद दिया उससे ये सिद्ध हो गया है कि बीजेपी को सर्वमान्य रूप से जनमानस का आशीर्वाद मिल रहा. गरीब कल्याण की योजनाओ को लेकर जनता में उत्साह है. हमारे प्रत्याशियों को लेकर जनता में बहुत उत्साह देखने को मिला. जैसे जुलूस निकालकर आशीर्वाद दिया ऐतिहासिक है. ब्रजेश पाठक ने सपा गठबंधन में दरार पर कहा की सपा अपने बने जाल में फंस गयी है. सपा डूबता हुआ जहाज है, सब निकल लेंगे. सपा ने गुंडे, मवाली, माफिया को लेकर काम किया इसलिए वे डूब रहे हैं.


कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने क्या कहा
कैबिनेट मंत्री और एमएलसी प्रत्याशी भूपेंद्र चौधरी ने कहा पार्टी नेतृत्व का आभार और अभिनन्दन कि उनके जैसे कार्यकर्त्ता को एक बार फिर ऊपरी सदन में भेजने का काम किया है. पार्टी जो काम देगी अच्छे ढंग से करेंगे. पिछली सरकार में भी जनता की बेहतरी के लिए काम किया. इस बार भी गरीब, आम आदमी, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए काम करेंगे. सपा में गठबंधन की दरार पर उन्होंने कहा कि सपा का गठबंधन बेमेल और तात्कालिक परिस्थितियों पर था. गठबंधन में वैचारिक रूप से नहीं जुड़े थे. अब सपा को गठबंधन और परिवार दोनों से लड़ना है.


राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने क्या कहा
राज्यमंत्री और एमएलसी प्रत्याशी जसवंत सैनी ने कहा कि, नेतृत्व का धन्यवाद जो जिम्मेदारी दी गयी. कार्यकर्त्ता को सम्मान मिलता है तो उत्साह होता है. हमारा बहुमत है. अब हम जनहित का काम करेंगे. सपा में गठबंधन विवाद पर उन्होंने कहा कि उन्हें सबको छोड़ना ही पड़ेगा, कुछ बचा नहीं है वहां, सिर्फ परिवारवाद वजह है.


राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने क्या कहा 
राज्यमंत्री और एमएलसी प्रत्याशी दानिश अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ताओं, अल्पसंख्यक समाज, युवाओं की तरफ से शीर्ष नेतृत्व का आभार जो युवा कार्यकर्त्ता को मौका दिया. हम सब मिलकर विकास के लिए कार्य करेंगे. हम सब कार्यकर्त्ता पहले भी जनता के बीच में थे और आज भी हैं. योजनाओ को ग्राउंड लेवल पर ले जाने का काम करेंगे. सपा गठबंधन में छिड़े विवाद पर दानिश अंसारी ने कहा कि सपा का गठबंधन निजी लाभ के लिए था. जब सत्ता नहीं मिली तो उनमें फूट पड़ रही है. हमारी बीजेपी सरकार जनता की सेवा के लिए आई है.


एमएलसी प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने क्या कहा
बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और एमएलसी प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने कहा कि, केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार. सामान्य कार्यकर्त्ता को उच्च सदन भेजने का काम किया गया. यही अंतर बीजेपी और अन्य दलों में है. बीजेपी में कार्यकर्त्ता पर नेतृत्व की नजर रहती है और जब मौका मिलता है तब पार्टी सम्मान देती है. 8 साल से केंद्र और 5 साल से यूपी बदला हुआ प्रदेश हो गया है. जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है. गरीब, वंचित, शोषित तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. उच्च सदन में बहुमत हो चुका है. अब हम प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रहे हैं.


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों ने किया नामांकन, CM योगी समेत ये बड़े नेता रहे मौजूद