Lucknow Zoo: लखनऊ के 102 साल पुराने चिड़ियाघर को किया जाएगा शिफ्ट, बनेगी नाइट सफारी, जानिए-क्या है तैयारी
Lucknow News: लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक ने बताया, "यहां के जानवरों को भी स्थानांतरित करेंगे. लगभग 150 एकड़ में चिड़ियाघर बनेगा और 350 एकड़ में नाइट सफारी बनेगी."
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ के 102 साल पुराने चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) को कुकरैल में शिफ्ट किया जाएगा. चिड़ियाघर के निदेशक ने यह जानकारी दी है. इसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. अभी यह चिड़ियाघर हजरतगंज में है और इसमें 1000 से ज्यादा जानवर हैं. अब ये जानवर अपने नए घर में चले जाएंगे. नया चिड़ियाघर 150 एकड़ में बनाया जाएगा. वहां नाइट सफारी भी बनाई जाएगी. बता दें कि लखनऊ चिड़ियाघर में अलग-अलग 50 प्रजातियों के करीब 350 पक्षी मौजूद हैं.
निदेशक ने क्या बताया
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Garden) के निदेशक विष्णु कांत मिश्रा ने बताया, "यहां के जानवरों को भी स्थानांतरित करेंगे. इसमें लगभग 150 एकड़ में चिड़ियाघर बनेगा और 350 एकड़ में नाइट सफारी बनेगी."
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के 102 साल पुराने चिड़ियाघर को कुकरैल में स्थानांतरित किया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के निदेशक विष्णु कांत मिश्रा ने बताया, "यहां के जानवरों को भी स्थानांतरिक करेंगे। इसमें लगभग 150 एकड़ में चिड़ियाघर बनेगा और 350 एकड़ में नाइट सफारी।" pic.twitter.com/OuRVD6fOAm
प्रस्ताव हुआ मंजूर
बता दें कि इस चिड़ियाघर को 1921 में बनाया गया था और इसे लखनऊ चिड़ियाघर भी कहते हैं. यह यूपी का सबसे पुराना चिड़ियाघर है और 71 एकड़ में फैला हुआ है. यहां काफी संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. चिड़ियाघर को शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जो अब मंजूर हो गया है. इसके बाद अब इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं. नया चिड़ियाघर यहां से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर होगा.
बताया जा रहा है कि अभी हजरतगंज में जहां यह चिड़ियाघर स्थित है वह भीड़भाड़ वाली जगह है और यहां काफी शोर शराबा होता है. इस वजह से जानवरों को नए चिड़ियाघर में शिफ्ट करने की तैयारी की गई है ताकि वे शांत और हरे भरे माहौल में ठीक से रह सकें.
Exclusive: आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का छलका दर्द, कहा- 'हम पति-पत्नी इतने बदनसीब हैं कि...'