Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ में अब अगर आप अपना बिजली बिल (electricity Bill) पता करना चाहते हैं तो यह और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे सिर्फ एक एसएमएस भेजकर बिजली का बिल पता कर सकते हैं. अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह नई एसएमएस बिल सेवा लेसा ने शुरू किया है. सिस गोमती के मुख्य इंजीनियर विपिन जैन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को इसके लिए सिर्फ अपने बिल कनेक्शन का 10 अंकों का खाता संख्या लिखकर 5616195 नंबर पर भेजना होगा और आपको आपका बिजली बिल पता चल जाएगा.
ये समस्या भी होगी हल
इसके साथ ही एक और नई सुविधा भी शुरू होने जा रही है. अब आपको लखनऊ में बिजली से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. किसी भी तरह की समस्या होने पर अब आप 'सेवी' एप पर जाकर 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद इन समस्याओं को ठीक करने के लिए आपकी शिकायत चीफ इंजीनियर और लाइन मैन तक चली जाएगी. यह नई सुविधा अगले महीने यानी अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसके बाद लाइनमैन कुछ घंटों में ही आपकी समस्या का समाधान कर देगा. जैन ने बताया कि इसके लिए यूपीपीसीएल 'सेवी' एप योजना ला रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुसलमान मुझसे और मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं, गजवा-ए-हिंद पर कही यह बात