उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत प्रदेश के सभी जिलों में ईद (Eid ul fitr 2022)  का त्यौहार बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया. 2 वर्षों के बाद ऐसा मौका आया जब लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की क्योंकि बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते लोग अपने घरों में ही ईद के मौके पर नमाज अदा कर रहे थे .


दो लाख नमाजियों ने अदा की नमाज
लखनऊ की सबसे बड़ी ऐशबाग ईदगाह (Aishbagh Idgah) में तकरीबन दो लाख के आसपास नमाजी पहुंचे और ईद के इस मौके पर नमाज अदा की. इस बार प्रशासन ने यह भी इंतजाम किए थे कि लोग सड़कों पर नमाज अदा ना करें और ऐसा देखने को भी मिला. ईदगाह में सभी नमाजियों ने ईद की नमाज अदा की. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया. 


CM Yogi Uttarakhand Visit: सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन, कल घर पर बिताई थी परिवार के साथ रात, जानिए आगे का कार्यक्रम


डिप्टी सीएम और अखिलेश भी पहुंचे
इस मौके पर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हर बार की तरह इस बार भी ईद के मौके पर यहां पहुंचे. दोनों एक साथ ईद के त्यौहार पर नजर भी आए और सभी को ईद की मुबारकबाद पेश की.


मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी पहुंचे
प्रदेश सरकार में मंत्री बने दानिश आजाद अंसारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी ईदगाह पहुंचकर सभी को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने इमामत में नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की के लिए विशेष दुआ की. विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी ईद के मौके पर इसबार ईदगाह पहुंचे और आपसी भाईचारे का संदेश दिया.


शिवपाल यादव के अखिलेश यादव पर ट्वीट को सपा नेता ने बताया सही, कहा- 'उनका बार-बार किया अपमान'