उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शहीद पथ पर भीषण सड़क दुर्घटना (Road accident) हो गई है. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा विभूतिखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत समिट बिल्डिंग के सामने हुआ. यह घटना शनिवार देर रात की है. इसकी वजह से राहगीरों में दहशत का माहौल है. यहां एक डंपर ने सामने खड़े एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद आगे वाले ट्रक ने अपने आगे के ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से डम्फर में तुरंत आग लग गई. 


दो की मौके पर ही मौत
आग की वजह से डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. ड्राइवर का शव पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. कलीनर के शव को भी पहचानना मुश्किल है. दुर्घटना के बाद एक ट्रक को लेकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार ट्रक की पहचान करने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. पुलिस भी तुरंत पहुंची.


Bareilly News: कानपुर हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट, तौकीर रजा के ऐलान के बाद बरेली में धारा 144 लागू


रास्ता डायवर्ट किया जा रहा
दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. मौके पर अभी भी भारी पुलिस बल और दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. दुर्घटना की वजह से रास्ता डायवर्ट किया जा रहा है. ड्राइवर और क्लीनर के शव को डंपर से बाहर निकाला गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. 


UP Roadways: यूपी में जल्द हाइड्रोजन बसें चलाने का ऐलान, मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया ये प्लान