Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के प्रदेश कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी इंटरनेट कॉल करके दी गई. कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है. इसकी शिकायत हजरतगंज थाने में की गई. तहरीर मिलते ही पुलिस (Lucknow Police) मामले की जांच में जुट गई है. सूचना मिलते ही कार्यालय के लोगों में डर का माहौल हो गया.


बढ़ाई गई कार्यालय की सुरक्षा
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी कहां से दी गई और किन लोगों ने दी. इसे लेकर पुलिस पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. शिकायत में उन्होंने कार का नंबर भी बताया है जिस कार में सवार होकर कुछ संदिग्ध लोग आए थे. वहीं पार्टी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 


फोटो खींच रहे थे संदिग्ध-प्रवक्ता
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:25 बजे चार अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय का फोटो खींच रहे थे. कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो उन्होंने सुना चारों आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे. प्रभारी के टोकने पर कार स्टार्ट कर भागे तो भागते हुए भी वीडियो बनाया. अरुण राजभर का आरोप है कि कुछ संदिग्ध लोग पार्टी कार्यालय और पदाधिकारियों पर हमले की साजिश रच रहे हैं. अरुण राजभर का कहना है कि उनके पिता बेबाक अंदाज में बोलते हैं. 


Lucknow में 9 से 13 फरवरी तक सभी बड़े होटलों की बुकिंग बंद, जानें- क्या है इसकी वजह?