Pit Bull Dog Lucknow: घर में कुत्ता पालना भी अब खतरे से खाली नहीं है. कुत्ते अब जानलेवा तक साबित हो रहे हैं. घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग थाना क्षेत्र की है. यहां एक पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 वर्षीय मालकिन को बुरी तरह नोंच लिया, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. मृतक महिला रिटायर टीचर थीं. इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है. कुत्ते के मालिक अमित ने बताया, "मैं काम पर गया था जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं घर आया, तब तक मेरी मां के साथ ये हादसा हो चुका था." 


कुत्ते को पकड़कर ले जाया गया
वहीं इस कुत्ते को अब पशु कल्याण विभाग पकड़कर ले गया है. इस घटना पर लखनऊ में संयुक्त निदेशक पशु कल्याण अरविंद कुमार राव ने कहा, हमारी टीम उस पिट बुल कुत्ते को पकड़कर ले आई है. हम उसके व्यवहार की स्टडी करेंगे कि क्यों उसका इस तरीके का स्वभाव उत्पन्न हुआ और उसने अपनी मालकिन को काटा. बता दें कि लखनऊ नगर निगम ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है जिसमें पिटबुल ब्रीड के डॉग को नहीं पालने की अपील की गई है.






Pit Bull Dog Lucknow: खूनी कुत्ते पिटबुल की हर जगह हो रही चर्चा, जानें- क्या हैं पालने के नियम, लखनऊ नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी


लोगों से क्या कहा गया
लोग सुरक्षा के लिए कुत्तों को पालते हैं लेकिन इस घटना के बाद ज्यादातर लोगों में इस बात की चिंता है कि कहीं उनका कुत्ता भी ऐसा ही व्यवहार न करने लगे. बता दें कि इस घटना में कुत्ते ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह नोंच लिया था. शहर के लोगों से कहा गया है कि वे हिंसक प्रजाति के कुत्ते को न पालें और अगर इनके स्वभाव में बदलाव दिखाई दे तो तुरंत पशु के डॉक्टर से संपर्क करें.


Watch: माला पहनकर बैठे यूपी के मंत्री संजय निषाद, कार्यकर्ता ने उतारी आरती, यहां देखें Video