Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरे देश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी और लू चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. गर्मी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल यानी सोमवार को इस सीजन का सबसे अधिक तापमान (Temperature) दर्ज किया गया. लखनऊ में कल सबसे अधिक गर्मी रही.
कितना रहा तापमान
लखनऊ में कल तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को भी राजधानी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.
पिछले साल का सबसे गर्म दिन
पिछले साल अप्रैल में सबसे गर्म दिन 29 तारीख को रहा था जब तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही थी जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था.
UP News: उत्तर प्रदेश में 4 मई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, CM योगी ने दिए ये निर्देश
पूरे हफ्ते साफ रहेगा मौसम
लखनऊ में पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मध्यम श्रेणी में 115 था.
वाराणसी रहा सबसे गर्म
बता दें कि राज्य में वाराणसी सबसे गर्म शहर रहा जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. कानपुर में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में पूरे राज्य में लू चलेगी.