Uttar Pradesh News: यूपी में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (UP SP President Naresh Uttam Patel) ने महागठबंधन को लेकर विपक्ष के विभिन्न दलों के बीच असहमति को लेकर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  (SP chief Akhilesh Yadav) पहले ही कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में जो हमारे गठबंधन में है उन्हें छोड़कर और किसी से गठबंधन नहीं करेंगे, बाकी राष्ट्रीय राजनीति पर आगे जो वे फैसला लें. वहीं गैस के दाम बढ़ने पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी ने कहा था हम 90 दिन में महंगाई खत्म कर देंगे, लेकिन महंगाई लगातार बढ़ती जा रही. बेतहाशा महंगाई से जनता त्राहिमाम कर रही, लेकिन बीजेपी इस ओर ध्यान नहीं दे रही. 


गिर रही बीजेपी की साख-पटेल
पटेल ने कहा कि, गरीब आदमी परेशान है, आज रसोई गैस का दाम बढ़ा, कल बिजली का दाम बढ़ने वाला है, दवाओं का दाम बढ़ रहा, रोडवेज बसों का किराया बढ़ा. उन्होंने कहा कि महंगाई पर बीजेपी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, बल्कि बीजेपी पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ा रही है और गरीब की जेब से पैसा निकाल रही है.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सपा को अपराधियों की नर्सरी बताने वाले बयान पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी की कथनी करनी में भारी भेद है. बीजेपी दोहरे चरित्र की पार्टी है, वह जो कहती है वह करती नहीं है, इसलिए बीजेपी की साख पूरे देश प्रदेश में गिरती जा रही.


बुलडोजर कार्रवाई पर क्या कहा
प्रयागराज में बुलडोजर की कार्रवाई पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. गवाह और उसके साथ सरकारी सुरक्षाकर्मी की दिनदहाड़े हत्या हो गई. इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में डकैती, छिनैती, महिलाओं से रेप और बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं.


UP News: शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला