लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने indian express e adda के साथ इंटरव्यू में कहा कि आबादी के हिसाब से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां चुनौतियां भी बड़ी हैं. सीएम ने कहा कि विरासत में जो मिला था वो सबके सामने है. लेकिन, आज यूपी को लेकर लोगों की धारणा बदली हुई है. यूपी ने बहुत कुछ अर्जित किया है. आज ये देश की दूसरे नंबर की आर्थव्यवस्था है. सीएम योगी ने कहा कि आगले पांच साल में यूपी नंबर एक अर्थव्यवस्था होगी.


कोरोना महामारी ब्रेकर बनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Indian Express E Adda के साथ इंटरव्यू में कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहले 3 साल में कोई समस्या नहीं आई. लेकिन, कोरोना महामारी ब्रेकर बनी और कार्य को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि यूपी के चैलेंज अलग थे. लेकिन, कोरोना के दौर में एक भी प्रवासी, कामगार या श्रमिक ये नहीं कह सकता है कि यूपी में उसके साथ भेदभाव हुआ है. हमने हर तरह की सुविधाएं दी. कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली. 


चार लाख टेस्ट रोजाना करने की क्षमता है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की शुरुआत हुई थी तो यूपी में टेस्ट की सुविधा नहीं थी, आज चार लाख टेस्ट रोजाना करने की क्षमता रखते हैं. इसके लिए केंद्र से सहयोग मिला है और देश के किसी भी राज्य से बेहतर रिजल्ट है. सीएम ने कहा कि दूसरी लहर को लेकर तमाम लोगों के भ्रांतियां फैलानी शुरू की. मैं खुद कोरोना की चपेट में आ गया था. रिपोर्ट निगेटिव आने पर खुद फील्ड पर उतरा. लोगों ने कहा कि कोरोना गांवों में फैल गया. गांवों में इंतजाम किए गए और दैरे शुरू हुए. 


कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई देश की लड़ाई है. इसे सामूहिक रूप से लड़ा जाना चाहिए. लेकिन, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी थी. कुछ लोगों ने ना केवल नकारत्मकता फैलाई बल्कि इसी मिशन में लगे रहे. लोग कह रहे थे मई और जून में स्थिति खराब होगी लेकिन यूपी का महोबा जिला कोरोना से मुक्त हो चुका है. कई जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस आए हैं. आज प्रदेश में एक्टिव केस 3666 रह गए हैं. सीएम ने कहा कि एक-एक मौत दुखद है, सबके प्रति हमारी संवेदना है.


जीवन के साथ-साथ जीविका को भी चलाने का काम किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू खुल गया है, सामान्य कामकाज हो रहा है, साप्ताहिक बंदी जारी है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में उद्योग और ऑफिस बंद नहीं हुए. खेती-बड़ी का काम चलता रहा. यूपी परिवहन निगम की बसें चलती रहीं. लोगों को समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा गया. जीवन के साथ-साथ जीविका को भी चलाने का काम किया. 


भ्रामक प्रचार का बुरा प्रभाव पड़ा
सीएम ने कहा कि हम महामारी का सामना कर रहे हैं. आज कोविड का बेहतर प्रबंधन है. महामारी में हर प्रकार के संसाधन कम पड़ जाते हैं. दूसरी लहर तीव्र थी और इन सबके बीच भ्रामक प्रचार का भी बुरा प्रभाव पड़ा. ऐसे वक्त में पब्लिक अवेयरनेस जरूरी है. सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलवाई, एयरफोर्स की मदद ली गई. वो चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए थे जिन्होंने भ्रम फैलाया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.


तीसरी लहर को लेकर तैयार हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. मिशन मोड में काम कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों को चपेट में ले सकती है. ऐसे में हमने टीकाकरण का काम तेज किया है. दूसरी लहर में निगरानी समितियों ने अच्छा काम किया था. अब बच्चों की भी मेडिसिन किट बनाई है. निगरानी समिति के माध्यम से ये किट घर-घर किट पहुंचाएंगे. तीसरी लहर को लेकर तैयार हैं.



ये भी पढ़ें: 


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आरोप- कांग्रेस ने चोरी-छिपे संविधान में जोड़ी थी धारा 370