(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid Vaccination Camp Lucknow: आज से स्कूलों में लगेंगे स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन कैंप, वैक्सीन लगाने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगी दो दिन की छुट्टी
Special Vaccination Camp in Lucknow Schools From Today: लखनऊ के स्कूलों में आज से लगेंगे स्पेशल कोविड – 19 वैक्सीनेशन कैम्प, टीका लगवाने वाले छात्रों को मिलेगा दो दिन का अवकाश.
आज से लखनऊ के स्कूलों में स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे और इन्हीं कैम्प्स में 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीन की डोज दी जाएगी. यही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग के बाद ये भी कहा कि वैक्सीन लगवाने वाले स्टूडेंट्स को दो दिन का अवकाश दिया जाएगा. जिस दिन वैक्सीन लगेगी और उसके अगले दिन उनकी छुट्टी रहेगी. यही नहीं टीचर्स का काम होगा कि वे स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स वैक्सीन लगवाएं. लक्ष्य ये होगा कि एक कैम्प में कम से कम 100 छात्र वैक्सीन लगवाएं.
कल डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को लगी वैक्सीन –
इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद उन्होंने ये फैसला लिया है कि स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगवाने वाले दिन और उसके अगले दिन यानी कुल दो दिन का अवकाश दिया जाए. उन्होंने खुद वैक्सीनेशन सेंटर जाकर स्टूडेंट्स से मुलाकात की और कहा कि पहले दिन करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को वैक्सीन लगी है जिसके लिए उनके अभिभावकों को बधाई दी जानी चाहिए. बता दें कल ये 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगने का कार्यक्रम शुरू हुआ है.
क्या कहना है यूपीएसए अध्यक्ष का –
इस बारे में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल का कहना है कि ये उन लोगों का ही इनिशियेटव है जिसके अंतर्गत स्टूडेंट्स को स्कूलों में ही कैम्प लगाकर टीका लगाया जा रहा है. उनका कहना है कि इससे बच्चे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोविड कैच करने के खतरे से बच सकते हैं क्योंकि किसी भी हाल में स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर्स से कहीं ज्यादा सेफ हैं. यहां इंफेक्शन होने का खतरा कम है. आज लखनऊ के 12 स्कूलों में कैंप लगेगा और दूसरे स्कूलों में इस बाबत बात चल रही है.
यह भी पढ़ें: