Pawan Khera Offensive Statement On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान देना कांग्रेस प्रवक्ता (Congress Spokeperson) पवन खेड़ा (Pawan Khera) को महंगा पड़ गया है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज और वाराणसी (Varanasi) में (FIR) दर्ज हो गई है. 


बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) पर आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Remarks) करने के मामले में लखनऊ में बीजेपी (BJP) के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma) ने पवन खेड़ा के खिलाफ सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई. मुकेश शर्मा का आरोप है कि 17 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी.


PM मोदी का गलत नाम लेने का आरोप
दरअसल कांग्रेस नेता पवन खेड़ा अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अडानी (Adani) के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे थे तभी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गलत नाम लिया था.  कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी को 'नरेंद्र गौतम दास मोदी' कहकर संबोधित किया था. ऐसे में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा का आरोप है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने जानबूझकर उनका मजाक उड़ाने के इरादे से ऐसा किया और लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है.


गाली पॉलिटिक्स पर उतारू हुई कांग्रेस: BJP नेता
बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा के खिलाफ वाराणसी में मामला दर्ज कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता पर धारा 153 ए, 295 ए, और 505 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं मुकेश शर्मा ने कांग्रेस पर गाली पॉलिटिक्स पर उतरने का आरोप लगाया है. शर्मा ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के बारे में भद्दी टिप्पणियां कीं. उन्होंने पीएम के पिता का नाम गौतम अडानी के पिता के नाम के साथ जोड़कर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: राजा भैया ने किया पत्नी का विरोध, अक्षय प्रताप सिंह का किया समर्थन, बोले- 'हम भाई के साथ'