(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow Murder Case: विनय श्रीवास्तव का हुआ पोस्टमार्टम, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में मारी गई थी गोली
Vinay Srivastava Murder Case: यूपी पुलिस ने बताया कि विनय श्रीवास्तव को सिर में गोली लगी थी. मौके पर पिस्टल मिली है, जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी वह विकास किशोर की बताई जा रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) स्थित दुबग्गा में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर के अंदर गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव (Vinay Srivastava) के रूप में हुई. विनय की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के समय की पुष्टि नहीं हो सकी है. मृतक के भाइयों ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे थे तो खून सूख गया था. इससे यह साफ होता है कि घटना का समय क्या रहा होगा. पुलिस ने मामले में अजय, अंकित और शमीम पर एफआईआर दर्ज की है.
इससे पहले हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मौके से केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल बरामद कर ली. साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की.
'घर में आए थे छह लोग'
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि विनय श्रीवास्तव को गोली लगी. सिर में चोट के निशान हैं. घर में छह लोग आए थे. रात में साथ में खाना खाया था. मौके पर पिस्टल मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है. मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर एफआईआर लिखी जा रही है.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि ये तो जांच का विषय है कि क्या घटना हुई है. मुझे जब पता चला, तो मैंने कमिश्नर को फोन कर घटना की सूचना दी, जो सच होगा वो सामने आएगा. बेटे विकास की पिस्टल से गोली मारे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद सब सच सामने आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि घटना के समय विकास किशोर उर्फ आसू दिल्ली में थे. मैं मृतक के परिवार के साथ हूं.