Lucknow Vinay Srivastava Murder Case: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास किशोर की पिस्तौल का प्रशासन ने लाइसेंस रद्द कर दिया है. हत्याकांड में पिस्तौल के इस्तेमाल होने की बात सामने आने पर प्रशासन ने कार्रवाई की. एक सितंबर को 30 वर्षीय विनय श्रीवास्तव की हत्या में विकास किशोर के नाम पर पंजीकृत हथियार का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने पिस्तौल बरामद कर विकास के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए लाइसेंस रद्द करने की जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी.
केंद्रीय मंत्री के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द
पुलिस रिपोर्ट की समीक्षा के बाद लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने विकास किशोर का शस्त्र लाइसेंस बुधवार को रद्द कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को पिस्तौल रद्द किए जाने की पुष्टि की है. केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज स्थित आवास पर 31 अगस्त-एक सितंबर की आधी रात विनय श्रीवास्तव नामक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में अजय रावत, अंकित वर्मा और शमीम उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया था.
विकास किशोर पर आर्म्स एक्ट का हुआ था केस
आरोप है कि तीनों ने राज्य मंत्री के आवास पर जुआ खेलने को लेकर हुए झगड़े में विनय की हत्या कर दी. राज्य मंत्री कौशल किशोर ने वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्तौल को बेटे विकास का बताया था. उन्होंने कहा था कि वारदात के वक्त दिल्ली में विकास था. घटना के एक दिन बाद पुलिस ने विकास पर आर्म्स एक्ट की धारा 30 की प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने 3 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद विकास को छोड़ दिया था. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा दर्ज होने पर सियासत गर्मा गई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तंज कसते हुए पूछा कि केंद्रीय मंत्री के घर पर बुलडोजर कब चलेगा?
(भाषा इनपुट्स)