लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने की बात कही है लेकिन मंत्री जी को इसकी परवाह नहीं है. पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह के बेटे की शादी में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दी गईं. शादी समारोह के दौरान 100 लोगों को बुलाया गया थ. लेकिन, ना किसी ने मास्क पहना था और ना ही दो गज की दूरी का पालन होता हुआ दिखाई दिया. 


निममों का बना दिया मजाक 
यूपी में कोरोना की वजह से भयावह हालात को देखते हुए सरकार ने महामारी अधिनियम-2020 में संशोधन भी किया है. संशोधन के तहत अब बिना मुंह ढके निकलने पर जुर्माने की राशि तय कर दी गई है. घर के बाहर बिना मास्क के निकलने पर एक हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है. वहीं, दोबारा बिना मास्क के पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगेगा. अब सवाल ये है कि ये नियम सिर्फ आम लोगों के लिए जबकि सूबे के मंत्री इन नियमों का खुलेआम मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं.  


बेकाबू हैं हालात
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बढ़ कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के रिकॉर्ड 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. ये आकड़ा बताने के लिए काफी है कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है.


ये भी पढ़ें:  


UP: दूसरे चरण में भी हुए 20 जिलों में पंचायत चुनाव के बाद तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, दोगुनी रफ्तार से बढ़ा संक्रमण


यूपी: आज रात 8 बजे से शुरू होगा 35 घंटे का लॉकडाउन, लोगों के घर से बाहर निकलने पर रहेगी सख्त पाबंदी