Holi 2025: उत्तर प्रदेश में इस बार जमकर होली खेली गई है. इसका अंदाजा इस बार होली पर पानी के खपत से लगाया जा सकता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली वाले दिन दोपहर 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक पानी की निर्वाध आपूर्ति की गई, जिसका नतीजा यह रहा कि लखनऊ के लोगों ने रोजाना आपूर्ति होने वाले पानी के मुकाबले 386 एमएलडी (मेगालीटर प्रतिदिन) पानी अधिक खत्म किया. राजधानी लखनऊ में अमूमन सामान्य दिनों में प्रतिदिन 750 एमएलडीए पानी की आपूर्ति होती है. होली वाले दिन 1136 एमएलडी पानी की आपूर्ति की गई. जो कि 51 फीसदी अधिक रही.
जलकल विभाग ने होली वाले दिन सुबह 6 से 9 बजे तक नियमित जलापूर्ति की. उस दौरान पानी की मांग कम रहती है इसलिए लो प्रेशर में पानी दिया गया. ऐसा कर के विभाग ने कुछ पानी की बचत की. उसके बाद दोपहर 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रखी गई. दोपहर 12 से 02 बजे मध्यम प्रेशर पर पानी की आपूर्ति की गई. दोपहर 02 बजे से लेकर रात 08 बजे तक सामान्य प्रेशर से पानी की आपूर्ति की गई. इधर होली त्यौहार के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रही.
इन इलाकों में पानी की हुई ज्यादा खपत
होली वाले दिन पानी आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए इसके जलकर विभाग ने इंद्रा नगर और गऊघाट से 24 घंटे पानी लिफ्ट किया. आम दिनों 6-6 घंटे बंद रखे जाते हैं. होली वाले दिन लखनऊ के ऐशबाग, चौक और बालागंज पंपिंग स्टेशनों से और नए क्षेत्रों में कठौता गोमती नगर से पानी की ज्यादा आपूर्ति हुई. राजधानी के लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर जैसे प्रयागराज, मथुरा और वाराणसी में होली का पर्व का बड़े धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने होली पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में गंगोत्री हाईवे के पास चांगथांग में हिमस्खलन, कई क्षेत्रों का संपर्क टूटा