UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार से ही लगातार बारिश हो रही है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है. शहर के पॉश इलाके की सड़कों में 2-3 फीट तक पानी भर गया. ज्यादातर कॉलोनियों में पानी घरों में घुस गया. मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है. कैब सर्विस का सिस्टम ध्वस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं.


लखनऊ में बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई. जिला प्रशासन ने संदेश जारी करते हुए कहा है कि बिजली कड़कने और भारी  बारिश के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में न घूमे. असुरक्षित भवनों और पेड़ो के संपर्क में आने से बचें. जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.


अब मौसम विभाग का क्या है अनुमान?


मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के बाद बारिश में कुछ कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा. मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अब सोमवार से लखनऊ में बारिश की रफ्तार कम हो सकती है, हालांकि, आस-पास के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी है. वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसी वजह से यूपी के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हो रही है.


वज्रपात को लेकर इन जिलों में अलर्ट


अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा, 13 से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी, पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी. मौसम विभाग ने 12 सितंबर के लिए  लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आस-पास इलाकों में बारिश, गर्जन और वज्रपात होने की संभावना जताई है.


इन जिलों में रेड अलर्ट


गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आस-पास के इलाकों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए इन जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है.


यहां के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट


लखनऊ, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, हरदोई और आस-पास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


कानपुर सहित इन जगहों पर येलो अलर्ट


संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आस-पास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 13 सितंबर को रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 14 सितंबर को कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें- Lucknow Rain: लखनऊ में भारी बारिश से हालत खराब, अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठाया बड़ा कदम, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट