UP Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई है. इस बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. बीते कई दिनों से यहां लोग गर्मी से जहां लोग गर्मी से परेशान थे. बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही अलर्ट किया था. 


लखनऊ में बुधवार को जोरदार बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. वहीं भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर शहर की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. इस जलभराव के कारण शहर में जगह-जगह गाड़ियों का जाम भी लग गया. कानपुर में भी मौसम ने करवट ली है. यहां तेज धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों की आस पर इंद्र देवता मेहरबान होते दिखे. माना जा रहा है कि जिले में बुधवार को झमाझम बारिश होने के आसार हैं. 


आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट
इससे पहले बुधवार को मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था. विभाग ने ये अलर्ट गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और मथुरा में जारी किया था. वहीं मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि टर्फ लाइन अभी तक मध्य भारत में थी. यह ऊपर की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में बुधवार से बारिश की उम्मीद है. वहीं 21 और 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में मॉनसून सक्रिय होगा, जिससे भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: योगी के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को चिट्ठी लिखकर लगाया ये बड़ा आरोप


दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'बुलडोजर उल्टा भी चलता है'