UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने हवाला कारोबारियों (Hawala Dealers) के ठिकानों पर छापा मारा है. इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे 1.71 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं. लखनऊ पश्चिम के डीसीपी डॉ.एस.चिनप्पा (Dr. S.Chinappa) ने इसकी जानकारी दी.
अमीनाबाद इलाके में हुई कार्रवाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद थाना अमीनाबाद के अंतर्गत दो लोगों से 1,71,04,000 रुपये बरामद किए गए हैं. इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है ताकि मामले की जांच हो सके. पुलिस ने बताया कि नियम के तहत राजधानी में यह कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने पर पुलिस अलर्ट हो गई है. वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ चल रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि उनके पास ये रकम कहां से आई.
पुलिस ने अपने बयान में दी यह जानकारी
लखनऊ पुलिस ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें डीसीपी डॉ.एस.चिनप्पा ने संबंधित कार्रवाई की जानकारी दी है. वीडियो में उन्होंने बताया, 'थाना अमीनाबाद में मुखबिर की सूचना के आधार पर दो लोगों से 1,71,04,000 रुपये कैश बरामद किए गए हैं. इसके बाद तत्काल आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है और नियम के अनुसार कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग के अधिकारी इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं.' ऐसा बताया जा रहा है कि पकड़े गए कारोबारी राजस्थान के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -
UP School News: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में योगा होगा अनिवार्य, जानिए- क्या है तैयारी