Lucknow Murder: राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही महिला के साथ लूट और हत्या का मामला सामने आया है. ये महिला अयोध्या के रौनाही क्षेत्र की रहने वाली थी और वाराणसी में इंटरव्यू के बाद लखनऊ में अपने भाई के घर लौट रही थी. मंगलवार देर रात उसने आलमबाग बस अड्डे से ऑटो लिया और भाई के घर चिनहट के लिए निकली थी. 


महिला ने ऑटो में बैठते ही भाई को लाइव लोकेशन भेजी. इस बीच वो मोबाइल पर अपने भाई और भाभी से भी बात करती रही. थोड़ी दूरी के बाद ऑटो चालक ने रास्ता बदल दिया और उसे मलीहाबाद इलाके में ले गया.  लोकेशन से भाई को जब पता चला भाई ने 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 


महिला से लूटपाट के बाद हत्या 
पुलिस ने जब महिला की तलाश शुरू की तो कुछ घंटों बाद संदिग्ध हालत में उसका शव बरामद हुआ. महिला के जेवर, उसका बैग और पैसे भी गायब मिले. महिला की बॉडी से कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले. महिला का शव महमूदनगर में आम के बाग में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. महिला के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही इसका साफ पता चल पाएगा. 


इस घटना के बाद क़ानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आलमबाग के सीसीटीवी फुटेज में महिला ऑटो के पास नजर आई है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन वाराणसी से लखनऊ उनके घर चिनहट आ रही थी. 


थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया जिसके बाद से उनके भाई के द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी. इसके बाद से उनका लोकेशन ट्रेस किया गया. लाइव लोकेशन के माध्यम पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव आम के बाग के पड़ा मिला. ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला घोट कर की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. 


महोबा: लकड़ी कीमत विवाद को लेकर दंबग ने युवक पर फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक