लखनऊ: महिला से रेप-हत्या केस में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर एक्शन, SHO सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित
UP News: मलिहाबाद थाना क्षेत्र से महिला से रेप और हत्या मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ सहित सात पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है.

Lucknow Murder Case: लखनऊ मे 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग मे पैक कर आम के बाग मे फेंकने के मामले में कार्रवाई हुई है. इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को निलंबित कर दिया गया. प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद लखनऊ के पुलिस ने कार्रवाई की है.
इस कार्रवाई के संबंध में डीसीपी क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया है कि, 'थाना मलिहाबाद में जो घटना घटित हुई है, इस संबंध में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरूजमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, विजय यादव पीआरवी कमांडर शिवनंदन सिंह और पीआरवी कमांडर पंकज यादव को निलंबित किया गया है.'
महिला के हत्यारे ऑटो ड्राइवर का सीसीटीवी सामने आया है. जिसमें आरोपी रेप हत्या करने के एक घन्टे के बाद हॉस्पिटल आया और चेक किया कैमरा है या नही. ऑटो ड्राइवर का सीसीटीवी वीडियो घटनास्थल से 500 मीटर दूर का बताया जा रहा है. CCTV में आरोपी 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते दिखाई दिया और दोबारा देर रात 3 बजकर 24 मिनट पर रेप व हत्या कर उसी रास्ते से वापस लौटा.
पुलिस आरोपी ऑटो ड्राइवर की कर रही तलाश
महिला आलमबाग बस स्टैंड पर रात करीब 1 बजकर 26 मिनट पर CCTV में कैद हुई. आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस से बचने के लिए हाइवे का रास्ता चुना और वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो ड्राइवर सुनसान रास्ते से निकल गया. ऑटो ड्राइवर पहले आलमबाग बस स्टैंड से दुबग्गा से सीधा लखनऊ हरदोई हाइवे गया और दूसरा रास्ता आरोपी ऑटो ड्राइवर ने अंधे की चौकी कसमण्डी होते हुवे निकला. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है.
(शाहनवाज सिद्दीकी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आगरा पुलिस ने झूठी लूट की घटना का किया खुलासा, कर्मचारी ने साथी के साथ मिलकर रची थी साजिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

