Lucknow: सिर्फ 200 रुपये के लालच में शख्स की चली गई जान, मामले में एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप
UP के लखनऊ में एक शख्स की महज 200 रुपये की लालच के कारण जान चली गई. दरअसल बारिश के दौरान मोहल्ले में बिजली का तार टूट कर गिर गया था और उसे उठाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
![Lucknow: सिर्फ 200 रुपये के लालच में शख्स की चली गई जान, मामले में एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप lucknow yashinganj man loses his life in greed of 200 rupees after electric shock Lucknow: सिर्फ 200 रुपये के लालच में शख्स की चली गई जान, मामले में एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/23035bc5db5a0f47da93b6a2533b2cad1658839584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के याशीनगंज के सआदतगंज मोहल्ले में 40 वर्षीय बादशाह खान की महज 200 रुपये के लालच में जिंदगी चली गई. दरअसल बारिश के दौरान मोहल्ले में बिजली का तार टूट कर गिर गया था और उसमें करंट आ रहा था. उसी के पड़ोस में रहने वाले शख्स ने 200 रुपये का लालच देकर उससे तार उठाने के लिए कहा. बादशाह खान ने जैसे ही बिजली का तार पकड़ा तो करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना से उग्र हुए मृतक के परिजनों ने आरोपित रामखेलावन पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलने पर याशीनगंज चौकी प्रभारी सुशील यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिवारीजन को समझा बुझाकर शांत कराया.
200 रुपये के लिए चली गई जिंदगी
घटनास्थल पहुंचे चौकी प्रभारी ने बताया कि बादशाह खान के घरवाले तहरीर दे रहे हैं. तहरीर के आधार पर आरोपित राम खेलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार रात बारिश के दौरान बिजली का तार टूट गया था. तार में करंट था. रामखेलावन ने कहा कि बिजली के तार उठाने वाले को वह 200 रुपये देगा. बादशाह खान ने जैसे ही तार उठाया तो वह करंट की चपेट में आकर झुलस गया. आनन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रामखेलावन ने बादशाहखान को दी गलत जानकारी
चौकी प्रभारी सुशील यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रामखेलावन से बादशाहखान ने पूछा था कि तार में करंट है अथवा नहीं. इस पर राम खेलावन ने कहा कि तार में करंट नहीं है. उसने बादशाह खान को गलत जानकारी दी जिसके कारण उसकी जान चली गई. अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)