UP News: योग प्रशिक्षक से जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, जालसाज ने खाते से निकाले 94 हजार रुपये
Lucknow Online Fraud: राजधानी लखनऊ में एक पेशेवर योग प्रशिक्षक को जॉब दिलाने के नाम पर ठगों ने खाते से लगभग 95 हजार उड़ा दिये. इस मामले में पीड़ित के पिता ने लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
![UP News: योग प्रशिक्षक से जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, जालसाज ने खाते से निकाले 94 हजार रुपये Lucknow Yoga Instructor name of getting job 95 thousand were transfer by Online Online Scammer UP News: योग प्रशिक्षक से जॉब दिलाने के नाम पर ठगी, जालसाज ने खाते से निकाले 94 हजार रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/35ae62b82be508c1d4247068010de09a1690105915254651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक पेशेवर योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) के खाते से 20 मिनट में 94 हजार 998 रुपये गायब हो गए. पीड़ित ने इसको लेकर लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की साइबर क्राइम यूनिट (Cyber Crime Unit) से संपर्क किया और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित सुधा स्वर्णकार के पिता घनश्याम स्वर्णकार जो सूचना विभाग के कर्मचारी हैं, उन्होंने बताया कि जालसाज ने महज 20 मिनट में पांच ट्रांजैक्शन के जरिए पूरी रकम निकाल ली. पीड़ित के पिता के मुताबिक एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पीड़ित के पिता घनश्याम स्वर्णकार ने बताया कि उनकी बेटी से 15 जुलाई को फोन पर एक व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान पंकज कुमार पांडे बताया था. जहां उसे लखनऊ छावनी क्षेत्र में बीएसएफ द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो महीने के योग शिविर के लिए नौकरी पर रखने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि जालसाज पांडे ने बैंक खाते से जुड़े पेटीएम खाते के माध्यम से नियुक्ति अनुरोध के लिए शुल्क जमा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जालसाज ने उन्हें 2 रुपये के लेनदेन के लिए एक पेटीएम अनुरोध भेजा और उस पर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा.
शिकायत पर पुलिस नहीं दे रही प्रतिक्रिया- पीड़िता के पिता
घनश्याम स्वर्णकार ने बताया कि यह पेटीएम अकाउंट बिटोली देवी के नाम से दिखा और ट्रांजेक्शन फेल हो गई. उसने धोखेबाजों द्वारा बार-बार भेजे गए अनुरोधों के माध्यम से लेनदेन करने की कोशिश की. जब तक बेटी को एहसास हुआ तब तक उसके खाते से पांच लेनदेन में 94 हजार 998 रुपये की राशि डेबिट हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों का मोबाइल फोन नंबर अभी भी सक्रिय है और वह अब भी बार-बार कॉल कर रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस मामले को लेकर आशियाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: अमरोहा में निर्माणाधीन सिनेमाघर की गिरी दीवार, 2 की मौत, छह घायल, सीएम योगी ने जताया शोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)