UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) ने बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए गुरुवार रात पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों (IPS Officer) के तबादला कर दिए. इनमें से कई अफसरो को नई तैनाती दे दी गई है जबकि कई अधिकारियों के नाम वेटिंग लिस्ट में हैं. गौरतलब है कि जिन आईपीएस के कंधों पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें से कुछ 2017-18 बैच के नए अधिकारी भी है. चलिए यहां जानते हैं तबादला किए गए 14 आईपीएस में से किसे कहां तैनाती मिली है.
किस IPS को कहां मिली नई जिम्मेदारी
- आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.
- सहारनुपर ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्विकीय को चित्रकूट का एसपी नियुक्त किया गया है.
- एसपी धवल जायसवाल को कुशीनगर का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.
- बलरामपुर के एसपी हमेंत कुटियाल को मुरादाबाद के एसएसपी के तौर पर तैनाती दी गई है.
- हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है.
इन्हें भी दी गई तैनाती
- राजेश सक्सेना को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाया गया है.
- रामपुर के एसपी अंकित मित्तल को सेनानायक 8वीं बटालियन पीएसी बरेली भेज जिया गया है.
- रामपुर का पुलिस अधीक्षक आईपीएस अशोक कुमार को नियुक्त किया गया है.
- संत कबीर नगर के एसपी कौस्तुभ को महाराजगंज का एसपी बनाया गया है.
- गोरखपुर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को संतकबीर नगर का पुलिस कप्तान बनाया गया है.
- प्रदीप गुप्ता को सेनानायक, 37वीं वाहिनी पीएएसी कानपुर नगर में नियुक्त किया गया है.
इन आईपीएस अधिकारियों को होल्ड पर रखा गया है
- मुरादाबाद के एसएसपी रहे बबलू कुमार वेटिंग लिस्ट में हैं
- अमरोहा की पुलिस अधीक्षक रहीं पूनम को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.
- कुशीनगर के एसपी रहे सचिंद्र पटेल को भी होल्ड पर रखा गया है.
गौरतलब है कि जिन अधिकारियों को नियुक्ति दे दी गई है उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने जिले का चार्ज संभालने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें