UP Cabinet Expansion: यूपी में आज योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शाम 5.30 बजे मंत्रिमंडल विस्तार होगा. राजभवन में अधिकारियों को बुला लिया गया है. योगी कैबिनेट में 7 नए मंत्री बनाये जाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एबीपी गंगा से फोन पर बातचीत में मंत्रिमंडल विस्तार की पुष्टि की. विधानसभा चुनाव के पहले ये मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है.


कोरोना काल में प्रदेश के तीन मंत्रियों का निधन हुआ था. कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान, कमल रानी वरुण और राज्य मंत्री विजय कश्यप के निधन से तीन पद खाली हुए थे. इसके बाद कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती रही लेकिन हर बार मामला शांत हो गया. आखिरकार आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है.


योगी सरकार का ये दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार है


योगी सरकार का ये दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार है. इससे पहले 22 अगस्त 2019 को योगी मंत्रिमंडल का पहली बार विस्तार हुआ था. कई नए चेहरों को जगह देने के साथ ही कुछ को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था. कई मंत्रियों का पोर्टफोलियो भी बदला था. तब मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे. इनमे से 3 का निधन हो चुका.


इन चेहरों को मिल सकती है जगह


हाल ही में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम में शामिल सह प्रभारी लखनऊ आये थे. सूत्रों के अनुसार 3 दिन चले बैठकों के दौर में इस पर फैसला हो गया था. यह विस्तार आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है जिसमे जातिगत समीकरण साधने पर ध्यान होगा. सूत्रों के अनुसार जितिन प्रसाद, पलटू राम, पूर्व कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान, कुर्मी बिरादरी से छत्रपाल गंगवार, अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल को जगह मिल सकती है.


यूपी में अधिकतम 60 मंत्री बन सकते हैं


गूजर जाति से किसी को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है इसीलिए एमएलसी बनाया जायेगा. जिन 7 लोगों के मंत्री बनने की संभावना है उनमें एक ब्राह्मण, 4 ओबीसी, एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आते हैं. एक कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री होंगे. यूपी में अधिकतम 60 मंत्री बन सकते हैं. वर्तमान में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 21 राज्यमंत्री हैं. कुल 53 हैं, 7 जगह खाली है.



ये भी पढ़ें.


केंद्रीय मंत्री का Akhilesh Yadav पर निशाना, कहा- सपा हमेशा गैरकानूनी काम का समर्थन करती है