लखनऊ: राजधानी में स्थित चिड़ियाघर जिसे नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. आज उसका 100वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर जिले में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बता दें कि इस 100वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने वाले हैं.


इजरायल से लखनऊ आए 6 जेब्रा


वहीं इसके उपलक्ष्य में इजराइयल से 6 जेब्रा लखनऊ चिड़ियाघर में मंगाए गए हैं. जिसमें 3 जेब्रा को इजराइल एयरपोर्ट से हवाई जहाज के माध्यम से लखनऊ लाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इन तीनों जेब्रा को लखनऊ चिड़ियाघर में एक बाड़े में क्वारंटीन कर दिया गया है. वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वें स्थापना वर्ष पूरे होने पर इजराइल सरकार ने पहले ही 6 जेब्रा देने की मंजूरी दे थी.


जेब्रा को किया गया क्वारंटीन


ये पहले ही तय किया जा चुका था कि इन 6 जेब्रा में से दो जेब्रा गोरखपुर और दो कानपुर भेजे जाएंगे. वहीं क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद वहां से दो जेब्रा को गोरखपुर चिड़ियाघर लाया जाएगा और दो कानपुर चिड़ियाघर भेजा जाएंगे. इसके अलावा बाकी दो जेब्रा लखनऊ चिड़ियाघर में ही रहेंगे. जेब्रा के यूपी आते ही डाक्टरों ने इनका स्वास्थ चेक किया और इनको 15 दिनों के लिए चिड़ियाघर के एक बाड़े में क्वारंटाइन कर दिया गया है. ताकि ये जेब्रा यहां के वातावरण में घुल मिल जाए फिर इनको दर्शकों के लिए खोला जाएगा. बता दें कि ये कार्यक्रम दोपहर 03:45 पर शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बताया NDA से अब तक बिहार को क्या मिला, नीतीश कुमार के सारे MP को कह दिया 'गूंगा-बहरा'


Petrol Diesel Price in MP: मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानिए आपके शहर में क्या है नया दाम